उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हर बूथ मजबूत से ही बनेगी दोबारा BJP सरकार- प्रल्हाद जोशी
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2020 के लिए केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी बीजेपी के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस चुनाव के लिए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रदेश के हर बूथ को मजबूत करने से ही बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी.
देहरादून. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में बीजेपी ने चुनाव की कमान केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को दी है. मतलब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी हैं. पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी को वह निभा भी रहे हैं, इस समय प्रल्हाद जोशी उत्तराखंड में हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी तभी वापस आएगी जब पार्टी हर बूथ पर अपनी पकड़ मजबूत करेगी. वहीं प्रल्हाद जोशी ने मिशन-2022 का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश के चुनाव प्रभारियों के साथ एक बैठक भी, इस बैठक में जोशी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए सभी पूरी ताकत झोंक दें.
इसके साथ ही प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और नेता पन्ना प्रमुख संपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएं. वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखला रहा है और वह लागातार सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश करता है. जोशी ने कहा कि प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत कोरोना महामारी का भी ध्यान रखना है.
उत्तराखंड विस चुनाव प्रभारी श्री @JoshiPralhad जी ने सिख समुदाय के साथ बैठक की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री @dushyanttgautam जी, चुनाव सहप्रभारी श्रीमती @me_locket जी, सरदार श्री @rpsinghkhalsa जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @madankaushikbjp जी उपस्थित रहे।#UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/O0zkRtJi4U
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) September 17, 2021
उत्तराखंड में दोबारा BJP सरकार बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ही होंगे सीएम- प्रल्हाद जोशी
जोशी ने कहा कांग्रेस के समय में आतंकवादी गतिविधियां चरम पर थीं लेकिन मोदी सरकार ने उनका जड़ से खात्मा किया है. इसके साथ ही बीजेपी सरकार देश और प्रदेश के लिए लगातार विकास कार्य को लिए जुटी हुई है. बीजेपी सरकार में देश की आर्थव्यवस्था तेजी से सुधर रही है और भारत आज विश्व में कोयला संग्रह में चौथे स्थान पर है. बता दें साल 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 सीटों में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली थी.
अन्य खबरें
उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे क्लास 1 से 5वीं के स्कूल, धामी सरकार ने दिए आदेश
दूसरे दशरथ मांझी बने उत्तराखंड के गबर सिंह, पहाड़ काटकर गांव से जोड़ दी सड़क
उत्तराखंड में दोबारा BJP सरकार बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ही होंगे सीएम- प्रल्हाद जोशी