हरक सिंह का हरीश रावत पर तंज, कहा- बड़े भाई दो-दो सीटों पर हार गए चुनाव, अफसोस

Somya Sri, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 5:12 PM IST
  • कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें अफसोस है कि वे (हरीश रावत) पिछले विधानसभा चुनाव में दो दो सीटों से चुनाव हार गए थे. इससे पहले हनक सिहं के बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी और हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि शब्दों के जाल, तत्व, ममत्व, सत्व, प्रभुत्व शब्द विन्यास से विकास का कथानक नहीं लिखा जाता.
कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत (फाइल फोटो)

देहरादून: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को कथित तौर पर 'हनक सिंह' कहने प राजनीति गरमा गई है. सबसे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी और हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि शब्दों के जाल, तत्व, ममत्व, सत्व, प्रभुत्व शब्द विन्यास से विकास का कथानक नहीं लिखा जाता. अब उनके इस ट्वीट पर हरक सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें अफसोस है कि वे (हरीश रावत) पिछले विधानसभा चुनाव में दो दो सीटों से चुनाव हार गए थे.

हरक सिंह ने हरीश सिंह रावत पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, इतनी जल्दी क्या थी ट्वीट करने की. उन्हें तो बधाई देनी चाहिए थी, देश के प्रधानमंत्री ने उनके छोटे भाई की पीठ थपथपाई है.' उन्होंने तंज कसने के अंदाज में कहा कि,' उनके बड़े भाई हरीश रावत पिछले विस चुनाव में दो-दो सीटों से चुनाव क्यों हार गए, उन्हें आज तक समझ नहीं आया. उनकी ऐसी हार का उन्हें आज भी अफसोस होता है.' उन्होंने कहा कि हरीश भाई ने केंद्र में इतने सारे मंत्रालय पचा लिए, विभाग पचा लिए, पार्टी खत्म कर दी और क्या कहा जाए.' उन्होंने कहा कि, 'असम में प्रभारी बनकर गए तो वहां भाजपा का मार्ग प्रशस्त हो गया. पंजाब में प्रभारी बने तो वहां उथल-पुथल हो गई. जो आदमी कांग्रेस में रहते हुए भाजपा की सरकार बना सकता है, वह दो-दो जगह से अपने राज्य में चुनाव हार जाए, इसका दुख होता है.'

एसएसपी ने चेताया- देहरादून में सर्दी में अपराध बढ़ने की आशंका, पुलिसकर्मी रात में गश्त बढ़ाएं

गौरतलब है कि हरीश रावत ने हाल ही पीएम मोदी और हरक सिंह रावत को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, " केवल शब्दों के जाल, तत्व, ममत्व, सत्व, प्रभुत्व शब्द विन्यास से विकास का कथानक नहीं लिखा जाता है. प्रधानमंत्री डबल इंजन भी अपने साथ नहीं ले गए, न उन्होंने उत्तराखंड की ज्वलंत समस्या व जर्जर होती हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ कहा. बेरोजगारी कैसे दूर हो, उसमें केंद्र क्या मदद करेगा, उस पर भी वह चुप्पी साध गए. हां, एक मंत्री को हनक सिंह कहकर, कई मंत्रियों को चक्कर में जरूर डाल गए. हनक शब्द तारीफ है या कुछ और संकेत!"

बता दें कि हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान उनकी एक फोटो में हरक सिंह नजर आ रहे थे. इस फोटो में पीएम मोदी हरक सिंह से बातचीत करते हुए उनके कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पीएम ने हरक सिंह को यह कहकर पुकारा कि और हरक ​जी कैसी चल रही आपकी 'हनक'.

अन्य खबरें