छत्तीसगढ़ में घटी लखीमपुर खीरी जैसी घटना, दुर्गा विसर्जन को जा रही जुलुस को कार ने कुचला
- छत्तीसगढ़ के जशपुर में लखीमपुर खीरी हिंसा जैसे घटना हुई. जशपुर में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलुस को पीछे से तेज रफ्तार कार कुचलते हुए चली गई. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक युवक की मौत और 15 लोगों के घायल होने की सुचना है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लखीमपुर खीरी हिंसा जैसी वारदात हुई है. जहां पर दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचलती हुई चली गई. जानकारी के अनुसार जिसमें 1 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वही दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों के ऊपर से कार चढ़ाने की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जसपुर में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. जुलूस में बहुत से लोग शामिल हुए. जब लोग दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे उसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार पीछे से आई और जुलूस को कुचलते हुए निकल गई. जिसमें एक युवक की मौत और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वही लोगों का आरोप है कि गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. जानकारी के अनुसार आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे. आरोपियों की पहचान बबलू विश्वकर्मा औ शिवपाल साहू के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं जो छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे.
जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2021
दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है।
जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
सबके साथ न्याय होगा।
ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।
देहरादून के सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल अभी फरार, मदद के बहाने की थी नाबालिग से छेड़छाड़
जशपुर में हुई इस घटना की जानकारी होते ही सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे.
ये वीडियो बेहद दर्दनाक है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 15, 2021
छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा। जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए।
मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए। pic.twitter.com/wzzHCF06lh
जशपुर में हुई इस घटना इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सीधा लापरवाही है, असामाजिक तत्वों का हौसला छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है. CM लखीमपुर जा सकते हैं तो यहां जाकर भी लोगों की पीड़ा सुननी चाहिए. मृतक परिवार को 50 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराएं. पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दें.
अन्य खबरें
देहरादून में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप, मुकदमा दर्ज
देहरादून DM की पहल, कोरोना का टीका लगवाएं, ईनाम में स्कूटी-टीवी और फ्रिज पाएं
देहरादून में देर रात कंटेनर से टकराया डंपर, चपेट में आए दो छात्रों की मौत, एक घायल