देहरादून: लगातार आठ बार विधायक रहे हरबंस कपूर का निधन, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 4:01 PM IST
  • देहरादून कैंट से बीजेपी विधायक हरबंस कपूर नहीं रहे. उनकी उम्र 75 साल थी. वह लगातार आठ बार विधायक चुने गए. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष पद का भार भी संभाला था.
(प्रतीकात्मक फोटो)

देहरादून. राजधानी के कैंट क्षेत्र से बीजेपी विधायक हरबंस कपूर का देहांत हो गया है. बीजेपी विधायक के निधन की खबर से उनके क्षेत्र के लोगों में शोक का माहौल है. उनकी उम्र 75 साल थी और वह लगातार आठ बार विधायक चुने गए थे. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष पद का भार भी संभाला था. सोमवार को देहरादून जिले के सभी सरकारी कार्यालय हरबंस कपूर के निधन के शोक में बंद रहे. कहा जाता है कि विधायक हरबंस कपूर बेहद सादा जीवन जीते थे. वह जीवन भर लैंब्रेटा स्कूटर में ही चलते रहे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरबंस कपूर के देहरादून स्थित आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया साथ ही भगवान से उनकी आत्म की शांति की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान से परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना भी की. बताते चलें कि बीजेपी विधायक हरबंस कपूर देहरादून के कैंट क्षेत्र से बीजेपी विधायक थे. वह लगातार आठ बार विधायक चुने गए थे.

CDS रावत के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार सख्त, करेगी कड़ी कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी श्रद्धांजलि दी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. साथ ही युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला भी पहुंचे. मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक विनोद चमोली भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जबकि इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इससे पहले विधायक हरबंस कपूर के इंदिरा नगर स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ उमड़ी. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.

अन्य खबरें