देहरादून में बोले राहुल गांधी- जब तक BJP सरकार है, युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर देहरादून में विजय सम्मान रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. देहरादून में विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी की सरकार नहीं हटेगी, तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाएगा. ये देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा.
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ ये देश को बांटते हो और दूसरी तरफ देश की आर्थिक शक्ति को नष्ट करते हैं. उन्होंने कहा, 'आज देश को कमजोर किया जा रहा है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है. पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चल रही है.'
देहरादून: राजनाथ सिंह ने रखी उत्तराखंड सैन्यधाम की नींव, कहा- ये बहुत बड़ा काम
राहुल गांधी ने कहा कि उनका उत्तराखंड से पुराना रिश्ता है. उन्होंने दून स्कूल से पढ़ाई की. कुछ साल उत्तराखंड में बिताए, लोगों ने बहुत प्यार दिया. उनकी दादी (इंदिरा गांधी) और पिता (राजीव गांधी) ने देश के लिए कुर्बानी दी. उत्तराखंड और उनका कुर्बानी का रिश्ता है. राज्य के हजारों परिवारों ने जो कुर्बानी देश के लिए दी है, उनके परिवार ने भी वो ही कुर्बानी दी. मगर जिन लोगों ने अपना पिता या बेटा नहीं खोया, उन्हें इसकी समझ नहीं है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और देता रहेगा. 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई के दौरान 13 दिन में पाकिस्तान ने अपना सिर झुका दिया. आमतौर से युद्ध 6 महीने, एक साल, दो-तीन साल तक चलता है. अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिए. मगर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया. 1971 के युद्ध को गहराई से समझना चाहिए.
संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को भेजी गीता, कहा- हिंदुत्व को लेकर कंफ्यूजन दूर करें
उस समय सिर्फ राजनेता या सेना ने लड़ाई नहीं जीती थी. बल्कि भारत के हर व्यक्ति, हर जाति, हर धर्म ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान को हराया था. लाखों परिवारों ने अपने घर से सोना हिंदुस्तान की सरकार को दिया.
अन्य खबरें
देहरादून: राजनाथ सिंह ने रखी उत्तराखंड सैन्यधाम की नींव, कहा- ये बहुत बड़ा काम