नरेंद्र मोदी जन्मदिन: कांग्रेस ने पकौड़े तल केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया
- देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तलकर प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध किया. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी मेला लगाकर विरोध जताया.

देहरादून. देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी के समर्थक कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तलकर प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी मेला लगाकर प्रधानमंत्री की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रभारी देवेंद्र यादव ने पकोड़े तल विरोध जताया. दरअसल, कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तलकर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने आवास पर वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ कर की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है.
PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने किया वृक्षारोपण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड राज्य के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है. गौरलतब है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
अन्य खबरें
PHOTOS: देहरादून की रॉबर्स गुफा अनूठी प्राकृतिक घटनाओं के लिए मशहूर, जानें क्यों है खास
PHOTOS: देहरादून में टूरिस्टों का बेस्ट स्पॉट है पहाड़ों से घिरा सहस्त्रधारा वॉटरफॉल
PHOTOS: देहरादून का मालसी डियर पार्क, प्रकृति प्रेमियों के लिए क्यों है खास जानिए