पहाड़ों की रानी मसूरी में फूटा कोरोना बम, LBSNAA के 84 ट्रेनी IAS पॉजिटिव, हड़कंप

Swati Gautam, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 5:29 PM IST
  • उत्तराखंड के मसूरी में कोरोना विस्फोट हुआ है जहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को अकादमी परिसर में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है.
corona virus (file photo)

देहरादून: देशभर में कोरोना की तीसरी लहर ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड भी इसकी चपेट में आ गया है जहां कोरोना का विस्फोट हुआ है. मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के बाद से अकादमी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोग एसिंप्टोमेटिक हैं, सभी को अकादमी परिसर में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है. 7 दिन होम आइसोलेट होने के बाद दोबारा सभी के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे.

जानकारी अनुसार रविवार को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी रविवार को अकादमी परिसर में आए थे, जिसमें से 442 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और कर्मचारियों का देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे. वहीं करीब 40 लोगों का मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसकी मंगलवार की देर शाम को रिपोर्ट आई और 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी की कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे उत्तराखंड चुनाव, JP नड्डा को लिखा पत्र, बताई ये वजह

ट्रेनिंग के दौरान हुए कोरोना संक्रमित

जानकारी अनुसार 96वें फाउंडेशन कोर्स के 489 सिविल सेवा अधिकारी और कई फैकल्टी सदस्य 27 दिसंबर को शुरू हुए फील्ड स्टडी और रिसर्च प्रोग्राम का हिस्सा थे, जहां ट्रेनी आईएएस को ग्रामीण इलाकों की वास्तविकताओं को जानने के लिए देश भर में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के आसपास के गांवों का दौरा करना था. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो गए होंगे. इनके संपर्क में आए लोगों में भी कोरोना संक्रमण का अधिक है. सभी की रिपोर्ट आने के बाद मामलों में वृद्धि हो सकती है.

अन्य खबरें