देहरादून DM की अफसरों को वॉर्निंग, फोन स्विच ऑफ मिला तो होगी कार्रवाई

Swati Gautam, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 12:19 PM IST
  • जिला मजिस्ट्रेट आर राजेश कुमार की ओर से भी शुक्रवार को आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ या बंद पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून DM की अफसरों को वॉर्निंग, फोन स्विच ऑफ मिला तो होगी कार्रवाई (file photo)

देहरादून. देहरादून समेत आसपास के अन्य जिलों में लगातार बारिश के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसी स्थिति को मध्य नजर रखते हुए देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट ने राज्य के सभी अधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि "यदि जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ या किसी अन्य कारण से बंद पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी".

बता दें कि देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट के इस फैसले के पीछे का कारण प्रदेश में हो रही लगातार बारिश, सड़क दुर्घटनाओं, चट्टानों के खिसकने के कारण होने वाली घटनाओं, अन्य दुर्घटनाओं और कोरोना महामारी के कारण बताया जा रहा है. उनका कहना है कि जब लोगों को आपातकालीन स्थिति में सहायता की जरूरत पढ़ती है तो वे केवल कॉल के माध्यम से मदद ले सकते हैं. ऐसे में अधिकारियों के फोन बंद पाए जाते हैं तो उनके पास मदद का कोई जरिया नहीं बचता.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हर बूथ मजबूत से ही बनेगी दोबारा BJP सरकार- प्रल्हाद जोशी

लगातार बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में जलभराव भूस्खलन और दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है. जिला मजिस्ट्रेट आर राजेश कुमार की ओर से भी शुक्रवार को आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि कोविड-19 का असर अभी भी बना हुआ है. वर्तमान में जलभराव, भूस्खलन, लगातार बारिश से होने वाली दुर्घटनाएं विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं. ऐसी घटनाओं के दौरान प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल सहायता और आवश्यक सेवाओं की आवश्यकता होती है और आपदा से निबटने के लिए विभाग के अधिकारियों तक पहुंचने की आवश्यकता होती है यह देखा गया है कि जब जिला शासन के अधिकारियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया जाता है तो ज्यादातर उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाए जाते हैं.

अन्य खबरें