देहरादून डबल मर्डर: पुलिस का खुलासा- बड़े घर में नौकर बनने के लिए आरोपी ने दो लोगों को मार डाला
- राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र धौलास में बीते बुधवार को एक बंगले में महिला और उसके नौकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है कि महिला और उसके नौकर की हत्या नौकर के ही एक परिचित 19 साल के एक ने की है.
देहरादून. राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र धौलास में बीते बुधवार को एक बंगले में महिला और उसके नौकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से डबल मर्डर को लेकर महिला के पति पर शक की सुई घूम रही थी. देहरादून पुलिस ने जांच करते हुए डबल मर्डर का खुलासा किया है. एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है कि महिला और उसके नौकर की हत्या नौकर के ही एक परिचित ने की है. आरोपी महिला के घर में नौकरी मांगने आया था लेकिन पहले से ही नौकर होने के कारण महिला ने आरोपी को मना कर दिया था.
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने कहा है कि आरोपी आदित्य को महिला द्वारा नौकरी से मना करने पर उसने नौकर श्याम थापा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. जिसके बाद बुधवार सुबह चार बजे आरोपी आदित्य मृतक महिला उन्नति शर्मा के घर पर पहुंचा था. जहां पर किचन के पास ही उसे श्याम थापा मिल गया और मौके से ही लोहे की रोड उठा कर उसके सर पर दो बार वार किया. जिससे श्याम थापा तुरंत जमीन पर गिर गया. जिस पर उन्नति शर्मा जब किचन से बाहर आई तो उसने लहुलुहान हालत में श्याम की देखा तो चिल्लाने लगी. जिस पर वो अंदर घर की तरफ जाने लगी तो आदित्य ने उसके सर पर रोड से वार कर दिया. जिसके बाद उसने दोनों का गला दबाकर उनकी हत्या की पुष्टि की और मौके से फरार हो गया.
लिपुलेख सड़क भारत-नेपाल को करीब लाने में मदद करेगी : राजनाथ सिंह
आदित्य ने पुलिस को बताया कि दोनों की लाश को पीछे जंगल में फेंकने के बाद वो वापस घर चला गया और अपने खून से सने कपडे कहीं छुपा दिए. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर आदित्य खून के दस्त का बहाना बनाकर दून अस्पताल में भर्ती हो गया. एसएसपी देहरादून ने बताया है कि सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही थी, जांच के बाद कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया था. कई लोगों से पूछताछ के बाद आदित्य के बारे में जानकारी मिली उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसने दोनों का मर्डर करने की बात स्वीकार की.
अन्य खबरें
मॉब लिंचिंग, मौलाना कलीम की रिहाई समेत इन मांगों को लेकर देहरादून में जुटेंगे हजारों
आरक्षण, पेंशन की मांग को लेकर शहीद परिसर पर देहरादून राज्य आंदोलनकारी समिति का प्रदर्शन