ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने देहरादून में ड्रोन फेस्टिवल का उद्घाटन किया

Somya Sri, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 5:03 PM IST
  • देहरादून के मालदेवता में आज यानी शुक्रवार को ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया. इस फेस्टिवल में अलग-अलग प्रकार के ड्रोन का प्रदर्शन हुआ. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि युवाओं के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह

देहरादून: देहरादून के मालदेवता में आज यानी शुक्रवार को ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया. इस फेस्टिवल में अलग-अलग प्रकार के ड्रोन का प्रदर्शन हुआ. ये प्रोग्राम फेस्टिवल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई थी.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हार्डवेयर हड्डियों की तरह है, सॉफ्टवेयर दिल की तरह होता है. जीवन के लिए दोनों का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं. युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार का कार्य है बेहतर वातावरण तैयार करना है. ड्रोन नियमों को हमने बहुत हल्का किया है. उन्होंने युवाओं को बताया कि ड्रोन पायलेट बनकर 25 से 30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं.

देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू, केंद्रीय मंत्री ने किया टर्मिनल भवन का लोकार्पण, किराया लिस्ट

मालुम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी राजनेता की ओर से ड्रोन को लेकर ऐसी बातें कही गयी हो. इससे पहले भी कई बार नेताओं ने ड्रोन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. कोरोना वायरस के पीक टाइम भी कई नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि सरकार को इमरजेंसी सेवाओं में ड्रोन का सहारा लेना चाहिए. क्योंकि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा और प्राकृतिक आपदा की स्थिति में ड्रोन तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इस तकनीक से कम समय में दुर्गम स्थानों तक सेवाओं को पहुंचाया जा सकता है.

बता दें कि आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया. देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा आज से शुरू हो गई है. टर्मिनल भवन के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, एमपी रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ड्रोन उड़ाते हुए
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ड्रोन प्रदर्शन को देखते हुए

अन्य खबरें