देहरादून के युवक को दोस्ती पड़ी महंगी, पहले मोबाइल अब कार ले गया दोस्त, केस दर्ज
- देहरादून में एक युवक को दोस्ती महंगी पड़ गई. युवक ने अपने दोस्त को जरूरत में अपनी कार दी थी लेकिन अब दोस्त कार वापस करने को तैयार नहीं है. जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक कार्रवाई न होने से परेशान युवक ने डीआईजी और एसएसपी से शिकायत की है.

देहरादून. दोस्ती के रिश्ते में लोग एक-दूसरे के सुख दुख सभी में साथ निभाते हैं लेकिन देहरादून में इससे उलट एक मामला सामने आया. जहां दोस्त ने अपने साथी की कार काम के नाम पर मांगी थी और अब दोस्त गाड़ी वापस करने को तैयार नहीं है. जिसकी शिकायत टीएचडीसी कालोनी के निवासी विपिन कुमार ने कोतवाली में की लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित ने इसकी शिकायत डीआईजी और एसएसपी के बाद डीजीपी से की है.
पड़ोसी दोस्त को दी कार अब मांगने पर दे रहा धमकी
पीड़िता विपिन ने बताया कि उसके घर के बगल में अभिजीत चौधरी व सतेंद्र नाम के युवक आकर रहने लगे. इस बीच उन दोनों से दोस्ती हो गई. जिसमें अभिजीत ने भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जाता है. इस दौरान 8 जनवरी को विपिन के पास अभिजीत पहुंचा और जरूरी काम की बात कहकर 1 हफ्ते के लिए ले गई. बाद में जब कार मांगने गया तो धमकी देने लगा.
PM मोदी ने पहाड़ी अंदाज में पूछा लोगों से कुशल क्षेम, 'मी आप लोगों धै सेवा लगूण छ'
कोतवाली में शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
कार न मिलने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत पटेलनगर कोतवाली में की. राजनीतिक दबाव के चलते काफी समय तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद इसकी शिकायत एसएसपी व डीआईजी से भी शिकायत की लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं. जिसके चलते अब डीजीपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
परेड मैदान पहुंचे PM मोदी, उत्तराखंड को दिया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
पहले ले जा चुका है फोन
पीड़ित ने बताया कि इससे पहले अभिजीत फोन भी ले जा चुका है और कह रहा था कि पैसे दे देगा. अभी तक न पैसे दिए और फोन वापस किया है. कई बार मांगने के बाद भी पैसे नहीं दिए. उसके बाद अब जरूरी काम बताकर कार ले गया था, लेकिन अब वो भी वापस करने को तैयार नहीं है. मांगने पर अनकानी कर रहा था और जब कई बार कहा तो धमकी देने लगा था.
अन्य खबरें
महबूबा ओ महबूबा गाने पर उर्फी जावेद ने ब्रॉलेट पहन मटकाई कमर, बेली डांस Video वायरल
पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघिनों की खूंखार फाइट, Video रोंगटे खड़े कर देगा
Corona Omicron: अब 3 दिन ऑनलाइन और 3 दिन ऑफलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानें पूरी डिटेल
Video: बॉबी-सनी के सवाल पर धर्मेंद्र बोले ‘Oh Ninya Pika Poo’, आप जानते हैं इसका मतलब?