देहरादून में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप, मुकदमा दर्ज
- देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
देहरादून. उत्तरखंड की राजधानी देहरादून में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा से स्कूल में छेड़खानी का मामला सामने आया है. देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बंसीवाला झाझरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर की गरिमा को भंग करने का मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर उनकी ही एक छात्रा ने छेड़छाड़ करते हुए गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निम्बस एकेडमी के पास बंसीवाला झाझरा के रहने वाले सतपाल (काल्पनिक नाम) ने चौकी झाझरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर दी है. पिता ने प्रधानाचार्य पर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
देहरादून में देर रात कंटेनर से टकराया डंपर, चपेट में आए दो छात्रों की मौत, एक घायल
पीड़ित पिता ने तहरीर में लिखा है कि बेटी आरोपी प्रधानाचार्य की हरकतों से काफी समय से परेशान थी लेकिन उसकी बढ़ती हुई हरकतों से परेशान होकर बेटी ने अपने साथ हो रही घटना के बारे में बताया साथ ही कहा है कि आरोपी प्रधानाचार्य उनकी बेटी को बुरी नियत से छेड़छाड़ करते हुए छूता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच उपनिरीक्षक स्वाति चमोली को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जल्द कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
Video: उत्तराखंड में हाईवे पर दो तेंदुओं की जोरदार फाइट, WWE भी समझो फेल...
छात्रों को फ्री टैबलेट समेत इन योजनाओं में उत्तराखंड कैबिनेट की मुहर, इनका बढ़ा वेतन
उत्तराखंड: रावण पढ़ाएगा ट्रैफिक नियमों का पाठ