देहरादून जेल में कैदी बनेंगे रेडियो जॉकी, कैदियों के लिए चलाएंगे रेडियो स्टेशन

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 9:55 AM IST
  • देहरादून की सुद्धोवाला जेल में जल्द ही सुबह की शुरुआत 'गुड मार्निंग दून जेल' के साथ होने जा रही है. जेल में कैदियों के लिए रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जा रही है. इस रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी खुद कैदी होंगे. इसके लिए उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर वर्तिका ट्रेनिंग देंगी.
देहरादून जेल में कैदी बनेंगे रेडियो जॉकी (फोटो सभार एचटी)

देहरादून. देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिए जेल प्रशासन नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है. जेल में कैदियों के लिए रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जा रही है. इस स्टेशन को जेल के कैदी ही संचालित करेंगे. साथ ही रेडियो जॉकी का काम भी कैदी करेंगे. रेडियो जॉकी के लिए कैदियों को ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी.

कैदियों के मनोरंजन के साथ क्रिएटीविटी के लिए हो रही शुरुआत

जेल में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिए रेडियो स्टेशन की शुरुआत हो रही है. इसका मुख्य उद्देश्य कैदियों के मनोरंजन के साथ उनमें किएटीविटी को बनाए रखने के लिए की जा रही है. इसके माध्यम से कैदियों को डिप्रेशन से भी दूर रखने का प्रयास किया जाएगा. इसको लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

उत्तराखंड में पहली बार परीक्षा से होगी पॉलीटेक्निक संस्थानों में भर्ती, कई विभागों में बंपर नौकरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर दे रही ट्रेनिंग

कैदियों को रेडियो जॉकी के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए कैदियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है. जेल में बंद कैदियों को ट्रेनिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर वर्तिका नंदा दे रही है. इसके लिए जेल में बंद 8 कैदियों को शार्टलिस्ट भी किया गया है, जिसमें 4 को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें दो महिला और दो पुरुष कैदी शामिल हैं.

वर्तिका कई जेलों में करवा चुकी हैं रेडियो स्टेशन की शुरुआत

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर वर्तिका नंदा देश में पानीपत, अंबाला, आगरा और फरीदाबाद की जेलों में बंद कैदियों को रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. वो जेल में बंद कैदियों को तनाव मुक्त करने के लिए इस तरह की पहल कई जेलों में पहले भी करवा चुकी हैं.

चार धाम यात्रा तो शुरू लेकिन श्रद्धालुओं की राह नहीं आसान, सड़कों की हालत बेहद खस्ताहाल

कैदियों को तनाव मुक्त करने के लिए शुरू की गई पहल

इस संबंध में जेल के वरिष्ठ अधीक्षक दधीराम ने बताया कि इस पहल की शुरुआत जेल में इसलिए की जा रही है ताकि कैदियों को तनाव मुक्त रखा जा सके. वहीं, इससे कैदियों का मनोरंजन भी होगा. वहीं, सुद्धोवाला जेल के जेलर पवन कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और जल्द ही कैदियों की ट्रेनिंग के बाद इसकी शुरुआत की जाएगी.

 

अन्य खबरें