दुस्साहस: देहरादून में कॉलेज के सामने युवक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या
- सहस्त्रधारा रोड पर आदित्य नाम के लड़के ने उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों लोग दून में स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट से डी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे. आदित्य अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

देहरादून. वंशिका नाम की छात्रा को उसी के कॉलेज में साथ पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 19 साल की वंशिका हरिद्वार की रहने वाली है. दून में सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट से डी फार्मा की पढ़ाई कर रही थी. वंशिका के साथ उसी के इंस्टीट्यूट में साथ पढ़ने वाले आदित्य तोमर ने गोली मारी है. आदित्य तोमर रायपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों में कुछ वक्त पहले तक जान-पहचान थी.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को वंशिका कॉलेज से निकलकर अपनी दोस्त के साथ डेली नीड्स कैफे में गई थी. तभी कुछ वक्त के बाद वहां पर आदित्य पहुंच गया. उसने वंशिका से बात की. इसके बाद आदित्य छात्रा को कैफे से खिचकर बाहर ले आया और उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद आदित्य वहां से पैदल भागने लगा. जिसके चलते उसके हाथ से तमंचा नीचे गिर गया. डर में आदित्य जिस बाइक से आया था. वो बाइक भी उसने मौके पर ही छोड़ दी.
सीएम धामी के दफ्तर में लगी आग, एसी की वजह से हुआ शॉर्ट सर्किट
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को अस्पताल ले गई. जहां जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया. अभी तक इस बात का पता नही चल पाया है कि दोनों के बीच ऐसे कौन सी बात हुई थी कि आदित्य ने बिना कुछ सोचे छात्रा पर गोली चला दी . पुलिस ने तमंचा और बाइक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर में आदित्य के पास तमंचा कहा से आया. फिलहाल आदित्य फरार चल रहा है. आरोपी छात्र को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
अन्य खबरें
राजस्थान: पुलिस ने BJP नेता के घर से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को किया गिरफ्तार
बिहार में आरामदायक होगा सफर, पटना समेत कई शहरों में चलेंगी 25 नई इलेक्ट्रिक बस
खुशखबरी: झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों को दिए जाएंगे 42 हजार टैब, मानदेय में होगी बढ़ोतरी
RRB Group D-NTPC: रेलवे भर्ती पर कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, छात्रों को मिल सकती हैं अच्छी खबर