त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे उत्तराखंड चुनाव, JP नड्डा को लिखा पत्र, बताई ये वजह

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 4:55 PM IST
  • पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसको लेकर रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा. रावत ने लिखा कि कृपया उत्तराखंड चुनाव नहीं लड़ने के मेरे अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं पार्टी (आगामी चुनावों में) का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.
त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, बताई ये वजह

देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा. जिसमें त्रिवेंद्र रावत ने जेपी नड्डा से उत्तराखंड चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा कि कृपया उत्तराखंड चुनाव नहीं लड़ने के मेरे अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं पार्टी (आगामी चुनावों में) का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा कि माननीय अध्यक्ष जी विनम्रभाव से आपसे अनुरोध करन चाहता हूँ कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है व युवा नेतृत्व पुष्कर धामी के रूप में मिला है, बदली राजनीतिक परिस्थितियों मुझे विधानसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ना चाहिए. मै अपने भावनाओं से पूर्व में ही अवगत करा चुका हूँ. मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूँ. राष्ट्रीय सचिव, झारखण्ड प्रभारी, उत्तर प्रदेश लोरसभा चुनाव 2014 में सहप्रभारी की जिम्मेदारी मैंने निभाई है. महारा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चण्डीगढ़ हिमाचल प्रदेश में अभियानों में काम किया है. वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में चुनाव हो रहा है.

हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं, उनसे 100 बार माफी मांगने को तैयार हूं: हरक सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे लिखा कि धामी के नेतृत्व में पुन: सरकार बने उसके लिए पूरा समय लगाना चाहता हूँ. अतः आप से पुन: अनुरोध है कि मेरे चुनाव न लड़ने के अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं अपने सम्पूर्ण प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सकूं. उन्होंने आगे कहा कि डोईवाला विधानसभावासियों का ऋण तो कभी चुकाया ही नहीं जा सकता. उनका कृतज्ञ भाव से धन्यवाद करता हूँ. डोईवाला विधानसभा वासियों का आशीर्वाद आगे भी पार्टी को मिलता रहेगा.

अन्य खबरें