डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर

Anurag Gupta1, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 10:34 AM IST
  • डिग्री कॉलजों में लंबे संमय से खाली पड़े 455 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद की नियुक्ति होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है. पहली बार एपीआई (एकेडमिक परफॉरमेंस इंडेक्स) और मेरिट के आधार पर आवेदकों की स्क्रीनिंग करेगा.
(फाइल फोटो)

देहरादून. राज्य के डिग्री कॉलेजों में लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जल्द ही 455 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होगी. इसके लिए लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. नियुक्ति की अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है. 24 दिसंबर तक आवेदक आवेदन जारी कर सकते हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में रिक्त पड़े 455 असिस्टेंट प्रोफेसरों के नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनारक्षित वर्ग की नियुक्ति की जाएगी.

देहरादून के युवक को दोस्ती पड़ी महंगी, पहले मोबाइल अब कार ले गया दोस्त, केस दर्ज

बता दें आयोग असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत पहली बार यूजीसी के मानकों के तहत एकेडमिक परफॉरमेंस इंडेक्स (एपीआई) स्कोर और मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियोंकी स्क्रीनिंग करेगा. इस प्रोसेस से भर्ती में पारदर्शिता बनी रहने की उम्मीद है साथ ही योग्य उम्मीदवार को पद मिल पाएगा. अब ये प्रक्रिया कितनी सफल हो पाएगी ये तो भर्ती के बाद पता चलेगा.

कितनी सीटें है खाली:

अनुसूचित जाति- 176

अनुसूचित जनजाति- 48

अन्य पिछड़ा वर्ग- 99

कमजोर वर्ग- 21

अनारक्षित वर्ग- 111

कुल 455 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरें जाने हैं.

877 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती:

बता दें इसके पहले उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग में 877 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती आई थी लेकिन न्यायालय में विचाराधीन मामला होने की वजह से नियुक्तियां लटक गई थी. लेकिन कुछ समय बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती करने की जानकारी दी थी. कोई भी भर्ती आते ही सबसे पहले अभ्यर्थियों को न्यायालय की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. उसके बाद नौकरी मिलती है.

अन्य खबरें