टिकट के लिए दबाव डाल रहे थे हरक रावत, एक परिवार में एक टिकट: धामी

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 17th Jan 2022, 11:34 AM IST
  • उत्तराखंड में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. वहीं इस मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरक सिंह टिकट के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन पार्टी ने साफ तौर पर कह दिया है कि एक परिवार को एक टिकट.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, फोटो क्रेडिट (एएनआई)

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी द्वारा हरक सिंह रावत को 6 साल पार्टी से बर्खास्त करने पर कहा कि बीजेपी मंत्री हरक सिंह रावत अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी पर टिकट मांग को लेकर दबाव डाल रहे थे. हालांकि बीजेपी की एक अलग नीति है जिसमें एक परिवार के केवल एक सदस्य को चुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया जाएगा. इसके साथ ही धामी ने कहा कि हमारी पार्टी में वो आए उन्होंने विकास के मामले में जो कहा हमने किया लेकिन हमारी पार्टी वंशवाद से दूर और विकास के साथ चलने वाली पार्टी है. कई बार उनकी कुछ बातों से हम असहज हुए. स्थितियां ऐसी हुई कि वो पार्टी पर दबाव बना रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने ये निर्णय लिया.

वहीं इस मामले पर हरक सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया. मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. इसके साथ ही हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुझे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया. ट्रैफिक के चलते थोड़ी देर हो गई. मैं उनसे और गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहता था, लेकिन दिल्ली पहुंचते ही मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि मुझे पार्टी से निकाल दिया.

BJP से बर्खास्त होने पर हरक सिंह बोले- फेक खबर के आधार पर निकाला, कांग्रेस से करुंगा बात

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हरक सिंह रावत अपनी बहू के लिए टिकट मांग रहे थे. वह अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही वह चुनाव के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पहुंचने की बजाय दिल्ली के कई चक्कर काट रहे थे. माना जा रहा है वह खुद केदारनाथ से और बहू लैंसडोन से बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट की मांग कर रहे थे और यह बात बीजेपी ने नहीं मानी.

अन्य खबरें