जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी पर बोले येति नरसिंहानंद, अफसरों तक पहुंचा पैसा और लड़कियां

Atul Gupta, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 3:49 PM IST
  • हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह की गिरफ्तारी पर येति नरसिंहानंद ने कहा कि अफसरों के पास पैसा और लड़कियां पहुंच गई इसलिए ये गिरफ्तारी हुई
धर्म संसद में बोलते येति नरसिंहानंद (फाइल फोटो)

देहरादून: विवादित और जहरीले बयान देकर अक्सर विवाद खड़ा करने वाले येति नरसिंहानंद ने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर एक और विवादित बयान दिया है. येति नरसिंहानंद ने कहा कि मुसलमानों के पास जकात का पैसा बहुत ज्यादा है और दूसरा वो अफसरों को औरतें सप्लाई करते हैं इसलिए आज हमारा भाई जेल में बंद है.

दरअसल पत्रकार ने येति नरसिंहानंद से जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर ही सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मुसलमानों के पास जकात का पैसा आता है और मुसलमान ही सबसे ज्यादा औरतें सप्लाई करते हैं. नरसिंहानंद ने आगे कहा कि इन सब चीजों की वजह से हमारा देश गर्त में जा चुका है. पैसा और औरतें इन चीजों ने इस देश को बर्बाद कर दिया और ये दोनों चीजें मुसलमान जिहादियों के पास बहुत ज्यादा है. यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि ये दोनों चीजें नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचती हैं और उसका परिणाम ये है कि आज हमारा भाई जेल में है.

पत्रकार फिर उनसे ये सवाल पूछते हैं कि आपको क्या लगता है सरकार किसके दवाब में आ गई है जिसके जवाब में येति कहते हैं कि सरकार को भी तो यही लोग चलाते हैं. अफसर अधिकारी ही तो सरकार चलाते हैं. सरकार अपने आप में कोई चीज नहीं होती. गौरतलब है कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें एक विशेष समुदाय के लिए काफी आपत्तिजनक बाते कहीं गई हैं. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. कहा जा रहा है कि इस मामले में येति नरसिंहानंद की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

अन्य खबरें