कांग्रेस जीती तो युवाओं को नौकरी मिलने तक हर महीने देंगे 5 हजार: हरीश रावत

Smart News Team, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 8:14 PM IST
  • उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने रविवार को कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस जीतती है, तो प्रदेश के हर युवा को नौकरी मिलने तक हर महीने 5000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (फाइल फोटो)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए बड़ा एलान किया. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रविवार को पिथौरागढ़ में कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस जीतती और सरकार बनाती है तो सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाएगा. साथ ही नौकरी मिलने तक युवाओं को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. एक साल के भीतर 28 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.

पिथौरागढ़ में किसानों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने जनता से कई वादे किए. रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महंगाई से निजात मिलेगी. रसोई गैस में सब्सिडी दी जाएगी, इससे घरेलू महिलाओं को राहत मिलेगी. कांग्रेस सरकार की वापसी होती है, तो पहाड़ी प्रोडक्ट्स को लंदन और वाशिंगटन में पहचान दिलाएंगे और उत्तराखंड को उत्पादक देश बनाएंगे.

उत्तराखंड पुलिस में SI और सिपाही के बंपर पदों पर होगी भर्ती, CM धामी की मंजूरी

केजरीवाल भी कर चुके हैं बेरोजगारी भत्ते का वादा-

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकने जा रही है. AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. देहरादून में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था, 'अगर AAP सत्ता में आई, तो उत्तराखंड के हर बेरोजगार को 5000 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा'. साथ ही

अन्य खबरें