देहरादून, चमोली और नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में यात्रा की मनाही
- उत्तराखंड के चमोली, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में आपदा प्रबंधन विभाग और जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
देहरादून. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी भारिश के चलते रे अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा व गढ़वाल मंडल में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी व पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई.
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी और एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड में पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए अगले दो दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों में सफर न करने की हिदायत दी है. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है जिस कारण आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. हालांकि यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को एक से दो दिनों तक यात्रा स्थगित करने को कहा गया है. राजधानी देहरादून में भी रविवार सुबह से ही लगातार बारिश जारी है.
उत्तराखंड में रेड अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा पर लगी रोक, CM धामी ने की ये अपील
उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस दौरान कई सड़कें मलबा आ जाने के कारण बंद रहती है. देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बारिश के अलर्ट के कारण देहरादून के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किये हैं. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी सोमवार यानि कि आज बंद रहेंगे.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 18 अक्टूबर का रेट: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में नहीं बढ़े दाम
देहरादून की श्रम अधिकारी ने लगाया अभियंता पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज
उत्तराखंड में तेज बारिश, देहरादून समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूल बंद
उत्तराखंड आप प्रभारी का दावा, कहा- 20 नवंबर को 70 विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित करेगी पार्टी