Holi 2022 पर उत्तराखंड की वादियों में आएंगे पर्यटक, होटलों में एडवांस बुकिंग

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 7:12 PM IST
  • होली के त्योहार पर इस वर्ष वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में रंगों का पर्व होली पर उत्तराखंड की वादियों में मनाने के लिए पर्यटक अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं. मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, लैंसडौन में होली के लिए होटलों में बुकिंग बढ़ रही है.
Holi 2022: उत्तराखंड की वादियों में होली पर पर्यटकों ने होटलों में करवाई एडवांस बुकिंग

देहरादून. होली के त्योहार पर इस वर्ष वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में रंगों के पर्व होली पर उत्तराखंड की वादियों में मनाने के लिए पर्यटक अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं. मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, लैंसडौन में होली के लिए होटलों में बुकिंग बढ़ रही है. जिससे इस वर्ष होली के त्योहार पर पर्यटक स्थल गुलजार रहने के आसार बन हैं. अभी तक 40 फीसद से अधिक बुकिंग हो चुकी है.

बता दें कि इस वर्ष 17 व 18 मार्च को होली के बाद 19 को शनिवार और 20 को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर व आस-पास रहने वाले लोग होली का त्योहार उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की बात करें तो पहाड़ों की रानी मसूरी में होली के लिए अभी से 30 फीसद एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

Holi 2022: होली पर भूलकर भी न करें गलतियां, साल भर होगा नुकसान ही नुकसान

होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने बताया कि अभी पर्यटकों की आमद कम है, लेकिन होली के लिए एडवांस बुकिंग आ रही है. उम्मीद है होली पर लगभग 50 फीसद तक होटल बुक रहेंगे. वहीं, लैंसडौन में अभी से होली को लेकर 70 फीसद तक होटल बुक हो चुके हैं, यहां 150 के लगभग होटल हैं. होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय सतीजा ने बताया कि लैंसडौन के आसपास के क्षेत्रों में करीब 70 फीसद तक होटल बुक हो चुके हैं. ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्रों के होटल व लाज में बुकिंग बढ़ी है, निकट भविष्य में बुकिंग में वृद्धि होने की उम्मीद है.

7-13 मार्च तक लट्ठमार होली, होलाष्टक और रंभगरी एकादशी जैसे कई व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट

हरिद्वार में भी होली को लेकर बुकिंग बढ़ी है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में बुकिंग के बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, होटल एसोसिएशन जोशीमठ के अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र में होली मनाने के लिए अग्रिम बुकिंग हुई है. अभी तक लगभग 25 फीसद होटल बुक हो गए हैं, जबकि पर्यटक फोन कर जानकारी जुटा रहें हैं. रुद्रप्रयाग के दुगलबिट्टा चोपता में भी लगभग 30 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

अन्य खबरें