उत्तराखंड MLA रामसिंह कैड़ा भाजपा में शामिल, बोले- भीमताल इलाके में पार्टी मजबूत होगी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 6:41 PM IST
  • उत्तराखंड के नैनीताल के भीमताल निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने पर रामसिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल इलाके में पार्टी मजबूत होगी. रामसिंघ कैड़ा BJP में शामिल उत्तराखंड प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक कि उपस्थिति में हुए.
उत्तराखंड MLA रामसिंह कैड़ा भाजपा में शामिल, बोले- भीमताल इलाके में पार्टी मजबूत होगी

देहरादून. नैनीताल के भीमताल निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा भाजपा में शुक्रवार को शामिल हो गए. रामसिंह कैड़ा को BJP में शामिल  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और उत्तराखंड प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में शामिल हो गए. पार्टी में उनका स्वागत करते हुए, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक बहुत लोकप्रिय नेता करार दिया. रामसिंह कैड़ा ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि पार्टी में उनके शामिल होने से भीमताल इलाके में पार्टी मजबूत होगी.

उसी चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड जनादेश के बीच 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान भीमताल निर्वाचन क्षेत्र से रामसिंह कैड़ा ने भी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. वह पहले राज्य महासचिव सहित राज्य कांग्रेस में पार्टी के कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं.

RSS चीफ मोहन भागवत शुक्रवार को पहुंचेंगे हल्द्वानी, संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

रामसिंह कैड़ा विपक्षी दलों से भाजपा में शामिल होने वाली तीसरी विधायक हैं. उनसे पहले, धनोल्टी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक- प्रीतम सिंह पंवार और पुरोला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक- राजकुमार पिछले महीने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए थे.

उत्तराखंड प्रदेश के बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि छात्र राजनीति के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद, रामसिंह कैड़ा ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले राज्य के आंदोलन में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था. जिसे उन्होंने 2017 के चुनावों में स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिए छोड़ दिया था. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक बहुत लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने हमेशा राज्य विधानसभा में मुद्दों को उठाया है.

अन्य खबरें