Bully Bai App: बेंगलुरु के इंजीनियरिंग छात्र के बाद उत्तराखंड से महिला अरेस्ट
- मुस्लिम लड़कियों के फोटो को अश्लील बनाकर Bully Bai App पर डालने के मामले में विवाद बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु के इंजीनियरिंग छात्र के बाद उत्तराखंड की एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से मुंबई में पूछताछ की जाएगी.

देहरादून. मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने "बुली बाई एप" मामले में उत्तराखंड से एक महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला इस मामले में मुख्य आरोपी है. वहीं पुलिस टीम महिला से पूछताछ कर रही है. महिला को ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा और इसके बाद मुंबई लाया जाएगा. इस मामले में पहले ही बेंगलुरु से 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र की गिरफ्तारी हो चुकी है. बेंगलुरु के इस छात्र की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने विशाल को 10 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड से गिरफ्तार महिला और विशाल एक दूसरे के संपर्क में थे. इन पर आरोप है कि मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर "बुली बाई एप" के जरिए ऑनलाइन बेच रहे थे.
A case was registered based on a complaint received on Jan 1, probe underway. We've contacted the app hosting platform & are awaiting their reply. Further action to be taken based on their reply: Additional CP & Delhi Police PRO, Chinmoy Biswal on 'Bulli Bai'app case pic.twitter.com/QQm1k7Qx76
— ANI (@ANI) January 4, 2022
इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को के साथ छेड़छाड़ कर बिना उनकी अनुमति के "बुली बाई एप" पर बिक्री के लिए डाला जाता था. इस मामले पर साइबर सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी महिला "बुली बाई एप" से जुड़े तीन अकाउंट हैंडल कर रही थी. इसके साथ आरोपी विशाल कुमार ने “खालसा सुप्रीमीस्ट” नाम से अकाउंट खोला था. 31 दिसंबर को विशाल ने अलग-अलग खातों के नाम बदलकर सिक्ख नामों से मिलते जुलते बना दिए.
The main accused woman was handling three accounts related to 'Bulli Bai' app. Co-accused Vishal Kumar opened an account by the name Khalsa supremacist. On Dec 31, he changed the names of other accounts to resemble Sikh names. Fake Khalsa account holders were shown: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 4, 2022
सेक्स पावर बढ़ाने वाली वियाग्रा गोली से कोरोना का इलाज, कोमा से निकली महिला
एफआईआर के अनुसार बोली भाई ऐप पर नामी मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर को अपलोड कर उस पर बोली लगाई जाती थी. जिसके बाद इस मामले पर कई लोगों ने सवाल उठाने शुरू किए और लगातार शिकायतें मिलने लगी. इसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. साइबर सेल ने IPC की धारा 354D, 509, 500, 153A, 295A, 153B, IT की धारा 67 की सबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
अन्य खबरें
सेक्स पावर बढ़ाने वाली वियाग्रा गोली से कोरोना का इलाज, कोमा से निकली महिला
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- सूर्य नमस्कार ना करें मुस्लिम छात्र, ये इस्लाम के खिलाफ
देहरादून: दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड के AAP नेताओं में खलबली