नैनीताल अदालत ने चुनाव आयोग से पूछा- क्या वोटिंग ऑनलाइन हो सकती है

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 3:34 PM IST
  • नैनताल हाईकोर्ट ने उत्तराखडं विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग से सवाल किया. वहीं हाईकोर्ट ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए ये सवाल पूछा.
नैनीताल अदालत ने चुनाव आयोग से पूछा- क्या वोटिंग ऑनलाइन हो सकती है

देहरादून. नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखडं में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोण वेरिएंट के बढ़ते मामले को लेकर विधानसभा चुनाव व रैलियों को स्थगित करने को लेकर सुनवाई हुई. जिसके दौरान अदालत ने चुनाव आयोग व भारत सरकार से पूछा कि क्या चुनावी रैलियां वर्चुवल और वोटिंग ऑनलाइन हो सकती है. हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को इस मामले पर 12 जनवरी तक जवाब देने के लिए कहा है. दरअसल उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. साथ ही राज्य में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या सैकड़ा पार कर गया है. साथ ही यहां पर एक दिन में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले है.

इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 119 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में अभी तक 346468 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. वहीं पिछले 24 घंटे में उत्तखण्ड में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसमे से केवल देहरादून में ही  253 कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं राहत की बात यह है कि किसी कोरोना मरीज कि मौत नहीं हुई है.

PAN Aadhar Link: 31 मार्च 2022 से पहले लिंक करें पैन-आधार कार्ड, नहीं लगेगा 10,000 रुपये जुर्माना

उत्तराखडं के मैदानी जिलों के बाद अब पर्वतीय इलाकों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने लगी है. जिसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के बाद नौ पर्वतीय जिले भी शामिल है. वहीं पर्वतीय जिलों में पौड़ी में एक ही दिन में 60 नए मरीज मिले है. वहीं प्रदेश में जिर तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे है. जिसे देखते हुए तीसरी लहर की दस्तक से इंकार नहीं किया जा सकता है.

अन्य खबरें