स्कूल गर्ल को छेड़ता था स्काउट कोच टीचर, घरवाले पहुंचे तो टॉयलेट में बंद हो गया, फिर ...

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 7:32 PM IST
  • नैनीताल पुलिस ने स्काउट कोच टीचर को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के परिजन जब स्कूल पहुंचे तो इस ओरोपी ने खुद को परिवार वालों द्वारा पिटाई से बचने के लिए टॉयलेट में बंद कर लिया.
स्कूल गर्ल को छेड़ने वाल स्काउट कोच टीचर गिरफ्तार (फाइल फोटो)

उत्तराखंड. नैनीताल पुलिस ने नाबालिग स्कूल गर्ल से छेड़छाड़ के आरोप में एक स्काउट कोच को गिरफ्तार किया है. जब पीड़िता के परिजन स्कूल पहुंचे तो इस आरोपी स्काउट कोच ने खुद को पिटाई से बचाने के लिए टॉयलेट में बंद कर लिया . वहीं जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो पुलिस को बुलाना पड़ा. इतना ही नहीं आरोपी ने अपना गेट भी नहीं खोला जिसके लिए एक लकड़ी काटने वाले ने दरवाजा काटा और फिर इस आरोपी को पकड़ा. वहीं पुलिस ने आरोपी स्काउट कोच के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.

वहीं इस केस को लेकर रामनगर थाने के प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि रामनगर में एक नाबालिग लड़की ने एक स्काउट कोच पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. स्कूल में स्काउट गाइड का कोच उसके साथ अश्लील बातें करता था और उसे परेशान करता था. इस आरोपी ने उस लड़की पर जबरन स्काउट गाइड बनने का दबाव डाला था ताकि उसे कैंप के बहाने बाहर निकाला जा सके. जब छात्रा ने स्काउट बनने से इनकार किया तो शिक्षिका ने रजिस्टर से लड़की का नाम काट देने और 55,000 रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी. शिक्षक से परेशान छात्र ने यह बात परिजनों को बताई और फिर परिजनों ने शनिवार को पुलिस व प्रधानाचार्य से शिकायत की.

धर्मांतरण कराके गर्ल फ्रेंड से की शादी, धमकी देकर छोड़ा रचाया दूसरा निकाह

जब इस मामले में नाबालिग के परिजन गुस्से में कॉलेज पहुंचे. इन सभी को गुस्सें में देखकर आरोपी शिक्षक ने खुद को कॉलेज के शौचालय में बंद कर लिया और वह वहां से बाहर नहीं निकला. मामले को बढ़ता देख स्कूल में पुलिस भी पहुंची और करीब दो घंटे बाद भी पुलिस के समझाने पर शिक्षक ने दरवाजा नहीं खोला.

अन्य खबरें