उत्तराखंड के आठ राजकीय महाविद्यालयों में होगी PG कोर्सों की पढ़ाई, जानें डिटेल

Nawab Ali, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 1:04 PM IST
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणा के बाद 8 राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक से पीजी कॉलेजों में उच्चीकृत किया गया. इसके आलावा तीन राजकीय कालेज खिर्सू, राजकीय कालेज देवाल व राजकीय कालेज नानकमत्ता में खोले जायेंगे.
उत्तराखंड में खुलेंगे तीन नए राजकीय स्नातक कॉलेज.

देहरादून. उत्तरखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आठ राजकीय महाविद्यालयों ग्रेजुएशन से पोस्ट ग्रेजुएशन में उच्चीकृत करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस फैलसे के बाद छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही शासन ने मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद प्रदेश में तीन नए राजकीय स्नातक कालेज खोलने का शासनादेश जारी कर दिया है. 

उत्तराखंड के कई जिलों में उच्च शिक्षा के लिए अपने घरों को छोड़कर बड़े शहरों में जाना पड़ता है. जिस कारण तंगी की वजह से युवा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं साथ कई मां-बाप बेटियों  को अपने से दूर उच्च शिक्षा के लिए भेजने से कतराते हैं. लेकिन उत्तराखंड सरकार के फैसले के बाद आठ राजकीय महाविद्यालय अब ग्रेजुएशन से पोस्ट ग्रेजुएशन में उच्चीकृत हो जायेंगे. जिसके बाद इन कॉलेजों में 24 नए पद भी सृजित किये गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही तीन राजकीय कालेज खिर्सू, राजकीय कालेज देवाल व राजकीय कालेज नानकमत्ता में खोले जायेंगे.

देहरादून DM की पहल, कोरोना का टीका लगवाएं, ईनाम में स्कूटी-टीवी और फ्रिज पाएं

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत सूबे के आठ राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक स्तर से स्नातकोत्तर स्तर पर उच्चीकृत किया गया है. जिसमें राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी, राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण, राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण, राजकीय महाविद्यालय कपकोट, राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर, राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, राजकीय महाविद्यालय पुरोला एवं राजकीय महाविद्यालय लक्सर शामिल है.

अन्य खबरें