PHOTOS: देहरादून में टूरिस्टों का बेस्ट स्पॉट है पहाड़ों से घिरा सहस्त्रधारा वॉटरफॉल

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 8:27 AM IST
  • सहस्त्रधारा देहरादून में स्थित एक खूबसूरत पर्यटक स्थल हैं. यह खूबसूरत पर्यटक स्थल राजधानी देहरादून से तकरीबन 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. दरअसल, सहस्त्रधारा का शाब्दिक अर्थ ” द थाउजेंड फोल्ड स्प्रिंग” होता है. इस स्थान पर झरने, गुफाएं, सीढियां और खेती की जमीन भी शामिल हैं. यह स्थान उन झरनों और गुफाओं के लिए भी जाना जाता हैं जिनमे पानी चूना पत्थर के स्टैलेक्टाइट्स से टपकता है. यह स्थान आकर्षक और खूबसूरत फोटोग्राफी, धार्मिक स्थल और पर्यटकों की पसंदीदा जगहों के लिए जाना जाता हैं. बता दें कि सहस्त्रधारा में घूमने के पैसे नहीं लगते यानि कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है. सैलानियों के लिए सबसे मजेदार बात है कि यह सुबह से लेकर शाम तक और सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.
यह सुबह से लेकर शाम तक और सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.
सहस्त्रधारा देहरादून से तकरीबन 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
यह स्थान आकर्षित फोटोग्राफी, धार्मिक स्थल और पर्यटकों की पसंदीदा जगहों के लिए जाना जाता हैं.
सहस्त्रधारा का शाब्दिक अर्थ ” द थाउजेंड फोल्ड स्प्रिंग” होता है.
यह सुबह से लेकर शाम तक और सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.