देहरादून: फड़-ठेली लगाने वालों को सरकार देगी ब्याज मुक्त लोन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त निकाय प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंद लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जाएं.

देहरादून. राजधानी में फड़-ठेली लगाकर अपना व्यवसाय करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऐसे लोगों को नगर निगम के माध्यम से बैंकों से ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा. सोमवार से नगर निगम कार्यालय में बकायदा इसके लिए कैंप लगने जा रहा है. यह कैंप 9 अक्टूबर तक जारी रहेगा. योग्य और इच्छुक लोग 10 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक लोन ले सकते हैं.
बताते चलें कि दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 और अमृत मिशन 2.0 का आगाज किया गया है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त निकायों के प्रतिनिधियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की बात कही. दरअसल, इसी के तहत नगर निगम देहरादून में चार अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक कैंप आयोजित किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक लोन करने वाले 2453 लोगों में से 1443 ऐसे लोगों को बुलाया गया, जिन्हें लोन मिल चुका है. इन सभी की सोशल प्रोफाइलिंग की जाएगी. ताकि उन्हें भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना योजना, एक देश एक राशन कार्ड, मातृवंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना का भी समुचित लाभ मिल सके.
देहरादून में जुटे हजारों मुस्लिम, कहा- उन्हें इजाजत दी जाए तो लाहौर में तिरंगा फहरा देंगे
देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा के मुताबिक, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने समस्त निकाय प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंद लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जाए. इसी के तहत नगर निगम में कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पार्षद भी ऐसे जरूरतमंद लोगों को लोन लेने के लिए प्रेरित करें.
अन्य खबरें
PHOTOS: देहरादून का मालसी डियर पार्क, प्रकृति प्रेमियों के लिए क्यों है खास जानिए
PHOTOS: देहरादून में टूरिस्टों का बेस्ट स्पॉट है पहाड़ों से घिरा सहस्त्रधारा वॉटरफॉल
PHOTOS: देहरादून की रॉबर्स गुफा अनूठी प्राकृतिक घटनाओं के लिए मशहूर, जानें क्यों है खास
मॉब लिंचिंग, मौलाना कलीम की रिहाई समेत इन मांगों को लेकर देहरादून में जुटेंगे हजारों