PM मोदी का आज उत्तराखंड दौरा, ऋषिकेश AIIMS में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश आयेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में लगे करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे.
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश आयेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में लगे करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. साल 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उत्तराखंड दौरे पर आ रहे पीएम मोदी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा भी लिया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारीयों को पूरी तयारी करने के निर्देश दिए थे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि से देश के सैंकड़ों ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारंभ करेंगे. इसके आलावा उत्तराखंड पुलिस ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तयारी कर ली. ऋषिकेश में कई रूट डायवर्ट किये गए हैं. पुलिस द्वारा सुरक्षा के के पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित ड्यूटी पर तीन घंटे पहले पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है.
केदारनाथ धाम: यात्रियों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा, गर्भ गृह के भी कर सकेंगे अब दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 9.40 बजे : लखनऊ एयरपोर्ट से एमआई-17 से होंगे रवाना
सुबह 10.50 बजे : ऋषिकेश हेलीपेड पर होगा आगमन।
सुबह 11.00 बजे : ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सुबह 11.00 - 12.00 बजे: ऑक्सीजन प्लांट्स का करेंगे लोकार्पण।
दोपहर 12.10 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दोपहर 12.15 बजे : एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से जाएंगे दिल्ली
अन्य खबरें
केदारनाथ धाम: यात्रियों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा, गर्भ गृह के भी कर सकेंगे अब दर्शन
दिवाली की रात मां-बाप समेत फैमली के 4 लोगों का मर्डर करने वाले बेटे को फांसी की सजा