उत्तराखंड: देहरादून के दौरे पर PM मोदी, 18 हजार करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 12:50 PM IST
  • उत्तराखंड में अगले साल यानि फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 18 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की औपचारिक चुनावी शुरुआती माना जा रहा है. 
देहरादून में 18 हजार करोड़ की परियोजना की शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी.( फाइल फोटो )

देहरादून, (एजेंसी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे है. पीएम मोदी अपने दौरे पर देहरादून में विशाल जनसभा को संम्बोधित करेंगे. इसके अलावा 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम की जनसभा में जनसभा में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की जनसभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी की रैली को विधानसभा चुनाव से पहले की भाजपा की तैयारी भी माना जा रहा है. बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 11 सीटें ही आई.

पीएम मोदी शनिवार दोपहर 12.25 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून शहर के लिये निकल कर 12.50 बजे परेड ग्राउंड के खेल परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. वह 12.55 बजे खेल परिसर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे. जहाँ पर पीएम मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वह मंच पर प्रस्थान करेंगे. पीएम मोदी 01.30 बजे से 01.35 बजे तक 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह 01.35 बजे से 2.15 बजे तक जनता को संबोधित करेंगे. जनसभा खत्म होने के बाद 02.55 बजे वह वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

PM नरेंद्र मोदी का देहरादून दौरा शनिवार को, उत्तराखंड को मिलेगा चुनावी तोहफा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी देहरादून यात्रा को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. साल 2000 में यूपी से अलग होने के बाद उतराखंड राज्य बन गया. शुरुआत से ही जहां कांग्रेस और बीजेपी का दबदवा रहा है. अपने पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आया और राज्य में अपनी सरकार बनाई. 

अन्य खबरें