PM मोदी ने पहाड़ी अंदाज में पूछा लोगों से कुशल क्षेम, 'मी आप लोगों धै सेवा लगूण छ'
- पीएम नरेंद्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड में अलग अंदाज दिखाते हुए जनसभा को पहाड़ी अंदाज में संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने लोगों से कुमाउंनी भाषा में कुशलक्षेम पूछ कर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया. पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस अंदाज से लोगों के बीच अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
उत्तराखंड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने लोगों को पहाड़ी अंदाज में संबोधित किया. पीएम मोदी ने संबोधन में जनता का अभिवादन गढ़वाली बोली से किया तो उत्तराखंड आने के आनंद और जनता के आशीर्वाद को कुमाऊंनी भाषा में बयां किया. हिंदी के साथ ही पहाड़ी भाषा बोलने के मोदी के अंदाज ने लोगों के दिलों को छू लिया. उन्होंने कहा - ' उत्तराखंड का सभी नाड़ा- सयाड़ा, दीदी भुलियों, चच्ची बुढ़ियों और भैए बैणों आप सबुधै म्यरो प्रणाम . मिथे भरोसा छे कि आप लोग कुशल मंगल होला. मी आप लोगों धै सेवा लगूण छ. आप स्वीकार करा'. ( उत्तराखंड के सभी छोटे- बड़े, दीदी-बहने. चाची- बुजुर्ग, भाई-बहनों आप सबको मेरा प्रणाम. मुझे भरोसा है कि आप लोग कुशल मंगल होंगे. मैं आप लोगों की सेवा के लिए आया हूं. आप स्वीकार कीजिए.)
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहें. वे मोदी के संबोधन के बाद तालियां बजाते हुए नजर आएं. पीएम मोदी के संबोधन सुनकर सभास्थल पर मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे. प्रधानमंत्री को पहाड़ी भाषा में बोलता सुन महारैली में आए पर्वतीय लोग खासकर महिलाएं हैरत में पड़ने के साथ ही बेहद उत्साहित नजर आई.नरेंद्र मोदी ने लोगों से कुमाउंनी भाषा में कुशलक्षेम पूछ कर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया. नरेंद्र मोदी अपने इस अंदाज से लोगों के बीच अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
परेड मैदान पहुंचे PM मोदी, उत्तराखंड को दिया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
गौरतलबा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में मिशन 2022 के तहत हर राजनीति पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है. चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस जंग में जीत का परचम लहराने के लिए सभी सियासी पार्टी मैदान उतर चुके हैं. इसी के मद्देनजर प्रदेश में बड़े-बड़े नेताओं के दौर भी जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उनका सबसे अलग अंदाज देखने को मिला.
1 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि जो लोग ये पूछते थे कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है. वे आज देख सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड की तस्वीर कैसे बदल रही है.
अन्य खबरें
परेड मैदान पहुंचे PM मोदी, उत्तराखंड को दिया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
उत्तराखंड: देहरादून के दौरे पर PM मोदी, 18 हजार करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास