उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल बने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, राजभवन में ली शपथ

Swati Gautam, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 6:38 PM IST
  • उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज यानी 15 अगस्त को राजभवन में उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई.
उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल बने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, राजभवन में ली शपथ (फाइल फोटो)

देहरादून. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज यानी 15 अगस्त को राजभवन में उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली. बता दें कि गुरमीत सिंह राज्य के आठवें राज्यपाल बन गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन पहुंच कर नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह का स्वागत किया. इस समारोह का संचालन मुख्य सचिव एसएस संधु ने किया. वहीं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई.

राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रिमंडल के अन्य कई सदस्य सदस्य शामिल हुए. साथ में आला अधिकारी, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे. नवयुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत ) गुरमीत सिंह जब राजभवन पहुंचे तो कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव एसएस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार संत, जिलाधिकारी डा. आरराजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

विधानसभा में बोले BJP विधायक- राजस्थान का ये इलाका बन गया मिनी पाकिस्तान

शपथ ग्रहण से पहले नवयूक्त राज्यपाल गुरमीत सिंह का देहरादून में भी स्वागत किया गया था. बता दें कि मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह देहरादून पहुंचे थे. जहां एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत करने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी एवं स्वामी यतीश्वरानंद पहुंचे थे. वहां से जाने के बाद नवनियुक्त राज्यपाल के लिए पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. इस मौके पर भी गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआईजी नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी शामिल हुए थे.

अन्य खबरें