RSS चीफ मोहन भागवत शुक्रवार को पहुंचेंगे हल्द्वानी, संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

Prachi Tandon, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 8:31 PM IST
  • RSS प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए शुक्रवार की शाम को हल्द्वानी पहुंचेंगे. संघ के तीन दिन के टोली बैठक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
RSS चीफ मोहन भागवत तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचेंगे.

देहरादून. राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिनों के कार्यक्रम के लिए नैनीताल के हल्दानी आएंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार की शाम को हल्द्वानी पहुंचेंगे. उत्तराखंड आरएसएस इकाई के पदाधिकारी ने बताया कि संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम 'टोली बैठक' में मोहन भागवत शामिल होंगे. मोहन भागवत शुक्रवार की शाम को ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचेंगे. RSS चीफ तीन दिनों तक टोली बैठक में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 अक्टूबर को पारिवारिक मूल्यों, धार्मिक जागरूकता, सामाजिक सद्भाव के विषय पर परिवारों की एक सभा को संबोधित करेंगे. आरएसएस हल्द्वानी सह प्रांत प्रचारक संजय कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर का कार्यक्रम हल्द्वानी के लामाचौर इलाके में एक निजी संस्थान के परिसर में आयोजित किया जाएगा. टोली बैठक के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले दिन के कार्यक्रम में लगभग 2 हजार स्वंयसेवकों के शामिल होने की संभावना है. स्वयं संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने प्रवास के दौरान राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. 

6 साल की बच्ची का किडनैप फिर रेप, पुलिस के खोजी कुत्ते ने सूंघकर बलात्कारी को पकड़ा

आरएसएस हल्द्वानी सह प्रांत प्रचारक संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में केवल पास धारकों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. परिवार सभा कार्यक्रम में आम लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. मोहन भागवत सोमवार को दिल्ली लौटेंगे. संजय कुमार ने बताया कि मोहन भागवत का कार्यक्रम पूरी तरह से संघ परिवार से जुड़ा है. इसका किसी राजनीतिक एजेंडे से लेना-देना नहीं है. संजय कुमार ने साथ ही इस बात से इनकार भी किया कि आरएसएस प्रमुख की यात्रा उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी नहीं है. 

अन्य खबरें