भूस्खलन से दहल उठा उत्तराखंड, ढह गए मकान, दिल दहला देने वाला Video हुआ Viral
- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया है. इसका वीडियो भी देखने को मिला है, जो काफी खौफनाक है.

देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ों पर मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम में लगातार बदलाव और बारिश के चलते इन दिनों पहाड़ों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल दहला देने वाला है. यह घटना आज सुबह आठ बजे की है. जहां एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन होने लगा . भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया है. इसका वीडियो भी देखने को मिला है, जो काफी खौफनाक है.
बताया जा रहा है कि भूस्खलन होने से दो गौशाला और तीन शौचालय भी छतिग्रस्त हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो पास खड़े कुछ युवकों द्वारा बना दिया गया. सोशल मीडिया में तेजी के साथ फैल रही इस वीडियो का रुद्रप्रयाग जिला प्रशाास ने संज्ञान लिया और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार मंजू रावत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके के लिए रवाना हुए. सूचना पर डीडीआरएफ और याईएमएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. तहशीलदार मंजू रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया.
62 लोगों को किया गया स्थानांतरित
तहशीलदार के निर्देशों पर तुरन्त राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया. राजस्व निरीक्षक दिनेश रावत भी मौके पर पहुंचे. तहशीलदार मंजू रावत ने कहा कि 11 परिवारों के कुल 62 लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए अन्य स्थानों पर रहने खाने की ब्यवथा की जा रही है. तहशीदार मंजू रावत ने कहा कि इस घटना में 2 गौशाला और तीन शौचालय क्षतिग्रस्त हुए.
अन्य खबरें
देहरादून: कुक की थी गंदी नियत, मौका पाकर 25 वर्षीय छात्रा पर टूट पड़ा, फिर...
Gold Silver 28 February Price: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी में गिरावट
Gold Silver 27 February Price: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी में गिरावट