भारत-चीन सीमा पर 28 डिग्री ठंड में डटे हैं जवान, देश के लिए दे रहे पहरा
- पिथौरागढ़ में भारत-चीन सीमा पर माइनस 28 डिग्री ठंड में भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिए दिन-रात तैनात हैं. चीन से तनाव के बाद यह दूसरा मौका है जब भारत के जवान 10 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर चार फीट से अधिक बर्फ के बीच देश की खातिर खड़े हैं.

देहरादून. पिथौरागढ़ में भारत-चीन सीमा पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां पारा माइनस 28 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. इसके बावजूद यहां भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिए दिन-रात तैनात हैं. जहां एक ओर हम जरा सा पारा गिरने पर भी ठिठुरने लगते हैं और काम छोड़कर रजाई-कंबल में घुस जाते हैं. जरा सोचिए इन जवानों की मानइस 28 डिग्री सेल्सियस पर क्या स्थिति होती होगी. देश के जवान मानइस 28 डिग्री में भी देश की सीमा की रक्षा में मुस्तैद हैं. शरीर को गला देने वाली ठंड के बावजूद जवान रात-दिन डटे हैं.
चीन से तनाव के बाद यह दूसरा मौका है जब भारत के जवान 10 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर चार फीट से अधिक बर्फ के बीच देश की खातिर खड़े हैं. चीन से विवाद के चलते भारतीय सेना और आईटीबीपी ने इस बार भी सीमा की आखिरी चौकियां नहीं छोड़ी हैं. पिथौरागढ़ में चीन सीमा से सटे कई हिस्सों में इन दिनों परिन्दे भी नहीं दिख रहे हैं. कालापानी, लिपुलेख, छियालेख, विदांग, और कुटी में तापमान माइनस 18 से 28 डिग्री तक पहुंच रहा है. साल 2020 से पहले इन क्षेत्रों में जवान केवल पेट्रोलिंग के लिए जाते थे. बीते साल पहली बार यहां आईटीबीपी और सेना तैनात रही थी, माना जा रहा था इस साल जवान नीचे उतर आएंगे लेकिन सेना और आईटीबीपी अभी भी वहां डटी है.
3D एनीमेशन पर आधारित राम मंदिर निर्माण की फिल्म Youtube पर रिलीज, देखें Video
दारमा होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेन्द्र फिरमाल का कहना है कि इस समय सेना सीमा सुरक्षा को लेकर भारी बर्फबारी के बाद भी आखिरी चौकियों में तैनात हैं. पहले बर्फबारी के बाद जिन माइग्रेशन वाली चौकियों से सैनिक शीतकाल में नीचे आ जाते थे, चीन से तनाव के बाद अब अधिकतर चौकियों में सैनिक खून जमा देने वाली सर्दी में भी देश सेवा के लिए जुटे हुए हैं.
चीन सीमा से लगे क्षेत्रों की समुद्र सतह से ऊंचाई फीट में वह तापमान डिग्री सेल्सियस माइनस में..
छियालेख 10990 -18
गर्बयांग 10433 -15
कालापानी 11712 -20
पनखागाड 13600 - 24
नाबीढांग 12890 -23
लीपूलेख 16640 -28
अन्य खबरें
ऋषिकेश में BJP सांसद साक्षी महाराज समेत पचास लोगों के खिलाफ केस दर्ज
हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार
Gold Silver 13 January Rate: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में आज सोना चांदी हुआ महंगा