Dehradun Crime: सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से पहले हुआ विवाद फिर हत्या, छात्रा को मारी गोली

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 3:32 PM IST
  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक युवक ने दिनदहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी देहरादून से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी से वह बच नहीं पाया और पकड़ा गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक छात्रा व आरोपी छात्र

देहरादून. आज सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. सुबह की शुरुआत और दिन का अंत सोशल मीडिया का आखरी अपडेट देख कर ही होता है. सोशल मीडिया पर कहीं गई लिखी गई चीजें आम लोगों के जीवन में इतना प्रभाव डाल रही है कि लोग बड़ा कदम उठा ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में. जहां एक युवक ने दिनदहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी देहरादून से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी से वह बच नहीं पाया और पकड़ा गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज डांडा खुदानेवाला में घटित हुई थी. मृतक छात्रा इसी कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी. गोली लगने के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक ने पुलिस को बताया कि छात्रा के परिजनों और दोस्तों ने उसको जलील किया और उसी का बदला लेने के लिए उसने छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी. युवक ने जो वजह बताई वह थी सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट.

सीने में गोली मारकर हुआ फरार

मृतक लड़की और गोली मारने वाले लड़के के बीच यह पूरा विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ था, जो हत्या तक पहुंच गया. मृतक वंशिका बंसल रायपुर थाना क्षेत्र के दादा नगर इलाके में एक हॉस्टल में रहती थी और इस पूरी घटना के दिन वह अपनी फ्रेंड के साथ बाहर गई हुई थी. बीते गुरुवार शाम वंशिका अपनी सहेली ममता के साथ शॉपिंग के लिए गई थी कि तभी उसका क्लासमेट आदित्य अपनी बाइक से वहां पहुंचा और उसके साथ खींचतान करते हुए उसे अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा. जब वंशिका ने विरोध किया, तो आदित्य ने उसके सीने में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया.

झारखंड: सात जिलों में 7 मार्च से खुलेंगे स्कूल, 31 मार्च के बाद होगी पहली से आठवी की परीक्षा

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. हत्याकांड के अगले ही दिन पुलिस आरोपी तक पहुंची और आदित्य तोमर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से फरार हुए आदित्य को जब धर दबोचा और पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

इस वजय से की हत्या

पुलिस के मुताबिक आदित्य ने बताया कि वंशिका ने करीब एक महीने पहले सोशल मीडिया पर जो फोटो डाला था, उस पर आदित्य ने कमेंट किया था. इसे लेकर दोनों में बहस हुई थी और वंशिका ने इस बात की शिकायत अपने दोस्तों व परिजनों से की थी. आदित्य ने कहा कि वंशिका के दोस्तों ने जब़रदस्ती उसे वंशिका के पैर छूकर माफी मंगवाई थी. इस बेइज़्ज़ती का बदला लेने के लिए उसने वंशिका की हत्या को अंजाम दिया.

 

अन्य खबरें