कोरोना काल में प्रभावित पर्यटन कारोबारियों को इस महीने मिलेगी दूसरी किस्त, इस तारीख को आएगा पैसा
- कोरोना में ठप हुए पर्यटन कारोबार के कारोबारियों के खाते में महीने के अंत तक दूसरी किस्त आएगी. सरकार ने कारोबारियों को आर्थिक मदद के तौर 12 हजार देने का फैसला लिया था. जिसकी पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जा चुकी है.
देहरादून. कोरोना से प्रभावित हुए पर्यटन कारोबारियों के खाते में जल्द ही दूसरी किस्त पहुँच जाएगी. पर्यटक विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार है बस किस्त भेजना बाकी है. कोरोना महामारी के चलते पर्यटन कारोबार एक दम ठप हो गया था. जिसके चलते सरकार ने पर्यटन कारोबारियों को 12 हजार की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया था. जो दो-दो हजार करके उनके खाते में सीधे भेजी जानी थी. लाभ पाने के लिए कारोबारियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था. इसके लिए लगभग 3300 पर्यटन कारोबिरियों ने आवेदन किया था.
पर्यटन विभाग ने कारोबारियों को पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी थी. अब दूसरी किस्त भेजने की तैयारी कर ली है. इस महीने के अंत तक सीधे खाते में आ जाएगी. साथ ही पर्यटन विभाग अधिकारियों ने बताया कि ट्रेवल एजंसी मालिकों को भी आर्थिक मदद देने का आदेश मिल गया. जल्द ही उनको भी दस हजार की आर्थिक मदद मिल जाएगी. ये धनराशि एक बार में उनके खाते में भेजी जाएगी. इसके पात्र 40 ट्रेवल एजंसी कारोबारी है.
अफसरों की लापरवाही से अटकी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की मान्यता, फिर से करना पड़ सकता आवेदन
टैक्सी चालकों को भी मिली आर्थिक मदद:
राजपुर टैक्सी चालक समिति के अध्यक्ष प्रदेश के सैनिक कल्याण एंव उद्योग मंत्री गणेश जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की और आर्थिक मदद के लिए आभार जताया. सरकार ने टैक्सी चालकों को दो-दो हजार आर्थिक मदद देने का एलान किया था. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के नारे के साथ काम कर रही है. मंत्री जोशी ने आभार जताने गए टैक्सी चालकों को भी बधाई दी.
जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया:
जिला पर्यटन अधिकारी यशपाल चौहान ने बताया कि हमने सभी पर्यटन कारोबारियों को पहली किस्त दे दी है. दूसरी किस्त का वितरण भी शुरू कर दिया गया. सभी किस्तें डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही हैं.
अन्य खबरें
देहरादून: फड़-ठेली लगाने वालों को सरकार देगी ब्याज मुक्त लोन
देहरादून में जुटे हजारों मुस्लिम, कहा- उन्हें इजाजत दी जाए तो लाहौर में तिरंगा फहरा देंगे