पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए संकेत, उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी चारधाम यात्रा
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है और इसके लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने संकेत दे दिए हैं. हाल ही में हाइकोर्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर रोक हटाई है. अब उत्तराखंड सरकार इस यात्रा की तैयारियों में जुट गई है.
देहरादून. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर हाल ही में कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई में कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटाया था. कोर्ट के इस फैसले का चारधाम यात्रा के इंतजार में बैठे लोगों ने स्वागत किया था. अब इस यात्रा को लेकर मिली जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा एक दो दिन में शुरू हो सकती है. इस यात्रा को लेकर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने भी संकेत दे दिए है कि जल्द ही यह यात्रा शुरू होगी. सतपाल महाराज ने इस यात्रा को लेकर कहा कि चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसके लिए प्रशासन को भी सख्त निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इस यात्रा के लिए कोविड प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा.
चारधाम यात्रा को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा- देवभूमि उत्तराखण्ड में 18 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा में आप सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं का उत्तराखण्ड सरकार स्वागत करती है. जन भावनाओं के अनुरूप माननीय उच्च न्यायालय द्वारा चार धाम यात्रा पुनः प्रारंभ करने के निर्णय पर राज्य सरकार सहृदय आभार व्यक्त करती है. इस निर्णय से न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान हुआ है बल्कि प्रदेश के लाखों लोगों की आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
PHOTOS: देहरादून में टूरिस्टों का बेस्ट स्पॉट है पहाड़ों से घिरा सहस्त्रधारा वॉटरफॉल
अब चारधाम यात्रा की अनुमति मिलने के बाद देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भी तुरंत हरकत में आ गया है. इसके लिए चारधाम यात्रा को देखते हुए दो एसओपी तैयार की जानी है. जिसमें एक एसओपी को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड और दूसरी एसओपी को पर्यटन विभाग जारी करेगा. इसके साथ ही इस यात्रा को देखते हुए जल्द ही सभी सड़कों को अतिशीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा.
अन्य खबरें
HC के आदेश के बाद चारधाम यात्रा को शुरू करने की तैयारी में धामी सरकार, बनाई जा रही गाइडलाइन
देहरादून में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों के गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट
उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल बने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, राजभवन में ली शपथ