10 अक्तूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक पांच हजार श्रद्वालु कर चुके दर्शन
- सिखों के विश्व प्रसिद्ध ओर हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को पूरे विधि विधान के साथ बंद होंगे. 30 सितंबर तक 5 हजार श्रद्वालु हेमकुंड के दर्शन कर चुके हैं.

देहरादून. हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को बंद होंगे. कपाट खुलने के बाद से अब तक तकरीबन पांच हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हेमकुंड साहिब के कपाट 18 सितंबर को खोले गए थे. गौरतलब है कि हर साल 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण हेमकुंड साहिब के कपाट को देरी से खोला गया था.
सिखों के विश्व प्रसिद्ध ओर हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को पूरे विधि विधान के साथ बंद होंगे. हेमकुंड गुरुद्वारा मैनेजमेन्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा के मुताबिक, श्री हेमकुंड के कपाट खुलने के बाद से लेकर 30 सितंबर तक 5 हजार श्रद्वालु हेमकुंड के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 10 अक्टूबर तक ही यात्रा की योजना बनाएं.
कांग्रेस का ऐलान, हमारी सरकार बनी तो गैरसैंण को बनाएंगे उत्तराखंड की स्थायी राजधानी
साथ ही उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस बीच बृहस्पतिवार को टंगड़ी गांव के पास मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे करीब 14 घंटे बाद बहाल हुआ. टंगड़ी गांव के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने सैकड़ों यात्रियों के गांव में रहने की व्यवस्था की और उन्हें भोजन भी कराया. बताते चलें कि टंगड़ी गांव के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया था. लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण हाईवे खोलने में एनएच को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही इस दौरान सैकड़ों यात्री फंसे रहे.
अन्य खबरें
देहरादून में डबल मर्डर, घर के पीछे मिला महिला मालकिन और नौकर का शव