Video: उत्तराखंड में हाईवे पर दो तेंदुओं की जोरदार फाइट, WWE भी समझो फेल...

SHOAIB RANA, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 6:10 PM IST
  • कभी आपने दो तेंदुओं को बीच सड़क पर स्ट्रीट फाइट करते देखा है. अगर नहीं तो उत्तराखंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दो तेंदुओं की भिड़ंत की वीडियो को देखने के बाद आप भी कह देंगे 'ओ भयंकर'. देखने से पहले जान लें, ये वीडियो किसी WWE की फाइट की वीडियो से कम नहीं है.
फोटो- हाईवे पर लड़ते तेंदुओं का वीडियो स्क्रीनशॉट

देहरादून. पहाड़ी इलाकों में शेर, बाघ, तेंदुए या ऐसी नस्ल के खतरनाक जानवरों का होना आम बात है. लेकिन खतरा तब बढ़ता है जब यही जानवर अपने जंगल से निकलकर इंसानों की बस्ती तक पहुंच जाते हैं या उनके आसपास दिखने लगते हैं. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में तो बीच सड़क दो तेंदुए आपस में ही भिड़ गए. जाहिर है जिसने ये मंजर सामने से देखा उसकी तो सिट्टी पिट्टी गुम हो गई होगी. मौके पर वहां से गुजर रही एक कार में बैठे लोगों ने दोनों की जंगली फाइट का एक वीडियो भी शूट कर लिया.

वीडियो एक कार से शूट की गई है. कार की हेडलाइट की रौशनी में दोनों तेंदुए एक दूसरे पर वार करते नजर आ रहे हैं. लड़ाई इतनी भयंकर है जैसे दोनों एक दूसरे की जान ही ले लें. कार को ड्राइवर ने उनसे थोड़ी ही दूर पर रोका हुआ जिससे कैमरे में दोनों तेंदुओं की फाइट साफ-साफ नजर आ रही है. 

क्या फिल्म, वेब सीरीज घटाता है अटैक रिस्क, हार्ट की बीमारी में गहलोत को डॉक्टरों की सलाह

बीच सड़क पर जंगली जानवरों की इस तरह लड़ाई होनी वहां से गुजर रहे राहगीरों के लिए काफी खौफ की बात है. नीचे देखिए वीडियो.

सिर्फ पौड़ी ही नहीं, चमोली हो या गढ़वाल या पिथौरागढ़ या राजधानी देहरादून का जंगली इलाका ही, उत्तराखंड के कई हिस्सों से बाघ, तेंदुओं की आम लोगों की बस्ती में आ जाने की खबर अक्सर आती रहती हैं. कई बार इन जंगली जानवरों ने आम लोगों पर हमला भी किया जिसकी वजह से खौफ और ज्यादा फैल गया. ये वीडियो भी पौड़ी जिले की बताई जा रही है. हालांकि, हिंदुस्तान स्मार्ट इस बात की यानी वीडियो की लोकेशन की पुष्टि नहीं करता है.

अन्य खबरें