उत्तराखंड में आफत की बारिश से 46 की मौत, 11 लापता, CM पुष्कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर

Nawab Ali, Last updated: Wed, 20th Oct 2021, 11:44 AM IST
  • उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कई जिलों में भयंकर तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं. अब तक उत्तराखंड में 46 लोगों की मौत और 11 लोग लापता हैं. आपदाग्रस्त इलाकों में फंसे हुए कई लोगों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सबको सुरक्षित निकाल रही हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं मंडल में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर हैं.
उत्तराखंड में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों का रेस्क्यू करती SDRF और NDRF की टीम.

देहरादून. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों को भयंकर आपदा का सामना करना पड़ रहा है. अब तक आपदा में 46 लोगों की मौत, 11 लापता और 11 लोग घायल हुए हैं. एसडीआरएफ और पुलिस टीम के साथ सेना भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में जुटी हुई है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं मंडल में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर निकल पड़े हैं. नैनीताल के छड़ा में फंसे 25 लोगों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सबको सुरक्षित निकाला. उत्तराखंड में बारिश से आई आपदा का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है. 

उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, और बागेश्वर उधम सिंह नगर वहीं गढ़वाल मंडल के पौड़ी और चमोली को बुरी तरह से प्रभावित किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर हैं. लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाया है किस कारण वो सड़क मार्ग से खटीमा, चंपावत, भिकियासैण और रामगढ जायेंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार भी दौरे पर हैं.

उत्तराखंड CM धामी ने किया आपदा क्षेत्रों का दौरा, पर्यटकों को दिया ये संदेश 

उत्तराखंड में बारिश के बाद आई तबाही का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है. दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पानी भरने की वजह से हाइवे बंद हो गया है. मुरादाबाद में रामगंगा और रामपुर में कोसी नदी में पानी आने के कारण उफान पर हैं. पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण कालागढ़ डैम में पानी बढ़ जाने के कारण पांच हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है जिस कारण यूपी के कई जिलों के गांवों में पानी घुस गया है. खबर है कि आज शाम को गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड दौरे पर आयेंगे. उत्तराखंड में वो आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हवाई दौरा भी कर सकते हैं.

 

अन्य खबरें