उत्तराखंड आप प्रभारी का दावा, कहा- 20 नवंबर को 70 विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित करेगी पार्टी
- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. उत्तराखंड आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा है कि आप 20 नवंबर उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी.
देहरादून. उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. हाल ही में भाजपा-कांग्रेस के कई विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थामा है. लेकिन बड़ी खबर है कि जहां भाजप-कांग्रेस के नेता दलबदल में लगे हुए हैं वहीं उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने 20 नवंबर तक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की बात कही है. उत्तराखंड दौरे पर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सीएम चेहरे के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले कई सियासी पार्टियां नेताओं को साधने में जुटी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड आप ने भाजपा-कांग्रेस से आगे निकलते हुए 20 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने का दावा किया है. उत्तराखंड आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा है कि पार्टी की चुनावी तैयारियां पूरी ही चुकी है लिहाजा चुनाव में आप पार्टी लोगों के बीच के ही प्रत्याशियों के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा है कि आप पार्टी उत्तराखंड में अजय कोठियाल के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी.
उत्तराखंड के आठ राजकीय महाविद्यालयों में होगी PG कोर्सों की पढ़ाई, जानें डिटेल
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी हुई है. अजय कोठियाल के आम में शामिल होने के बाद पार्टी में कई बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. उत्तराखंड में अजय कोठियाल अपनी साफ छवि के लिए जाने जाते हैं. अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन भी चलाते हैं जो कि उत्तराखंड के युवाओं को ट्रेनिंग देती. यूथ फाउंडेशन के जरिये उत्तराखंड के सैंकड़ों युवा आर्मी में भर्ती हुए हैं. हाल ही में थराली से 2017 में थराली विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने वाले गुड्डू लाल ने आप जॉइन की.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 16 अक्टूबर का रेट: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में सोने चांदी महंगा
पेट्रोल डीजल 16 अक्टूबर रेट: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में तेल महंगा
देहरादून के सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल अभी फरार, मदद के बहाने की थी नाबालिग से छेड़छाड़
देहरादून DM की पहल, कोरोना का टीका लगवाएं, ईनाम में स्कूटी-टीवी और फ्रिज पाएं