उत्तराखंड चुनाव: 16 दिसंबर से बीजेपी विजय संकल्प यात्रा तो 18 से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 8:56 PM IST
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीकी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 16 दिसंबर से बीजेपी विजय संकल्प यात्रा और 18 से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा राज्य में करने जा रही है. बीजेपी विजय संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तो कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल होंगे.
उत्तराखंड चुनाव: 16 दिसंबर से बीजेपी विजय संकल्प यात्रा तो 18 से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा

देहरादून. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में चंद महीने बाकी हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. बीजेपी जहां 16 दिसंबर से 70 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा निकालेगी, वहीं कांग्रेस 18 दिसंबर से राज्य के पहाड़ी इलाकों में परिवर्तन यात्रा निकालेगी.  भाजपा नेता राज्य और केंद्र द्वारा किए गए विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस विभिन्न मोर्चों पर राज्य सरकार की विफलताओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों से सरकार में परिवर्तन लाने का आग्रह कर रही है. 

भाजपा के प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा में वे सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों तक सरकार द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों तक पहुंचेंगे. संकल्प यात्रा गढ़वाल में 18 दिन और कुमाऊं क्षेत्र में 15 दिनों तक चलेगी. साथ ही हम 70 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक जनसभा करेंगे. हम लोगों को बताएंगे कि सरकार ने उनके क्षेत्रों में अब तक क्या किया है और भाजपा को सत्ता में वापस लाने में उनका सहयोग मांगेंगे ताकि उनके संबंधित क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य हो सकें.

बेरोजगार युवआों को CM धामी का तोहफा, उत्तराखंड में जल्द निकलेंगी हजारों पदों पर नौकरी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण के तहत वे पहाड़ी इलाकों पर ध्यान देंगे. हमारी परिवर्तन यात्रा 18 दिसंबर से पहाड़ी जिलों में शुरू होगी. हम लोगों को इस सरकार की विफलताओं से अवगत कराएंगे और सरकार बदलने और कांग्रेस को सत्ता में लाने की जरूरत पर जोर देंगे. धस्माना ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस राज्य में यह बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि वह राज्य के युवाओं को रोजगार देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इसलिए हम राज्य में बहुत जरूरी बदलाव लाने के लिए लोगों तक पहुंच रहे हैं.

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में राज्य के बड़े से बड़े नेता शामिल होंगे. इस संकल्प यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुरस्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए भी पार्टी के बड़े नेता इसका नेतृत्व करेंगे. वहीं इस कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इसमें शामिल होंगे.

 

अन्य खबरें