सारा उत्तराखंड हरदा के संग: चुनाव से पहले कांग्रेस का अभियान, हरीश रावत की दावेदारी पक्की

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 8:22 PM IST
  • उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनावी अभियान लांच कर दिया. सारा उत्तराखंड हरदा के संग अभियान की शुरुआत चुनाव से पहले की जाएगी. इस अभियान का नेतृत्व पूर्व सीएम हरीश रावत करेंगे. इस अभियान से रावत की सीएम पद पर उम्मीदवारी और मजबूत हो गई है. इसके तहत रावत राज्य की 70 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे.
Uttarakhand Assembly Election: कांग्रेस ने लांच किया चुनावी अभियान, रावत की CM दावेदारी पक्की!

देहरादून. उत्तराखंड में चुनाव के अभियान की शुरुआत हो गई है. जहां भाजपा के शीर्ष के नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी सोमवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी. सारा उत्तराखंड हरदा के संग नाम के इस अभियान की शुरुआत की, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे. इस अभियान के बाद कांग्रेस की ओर से सीएम पद पर उम्मीदवारी पर हरीश रावत की स्थिति और मजबूत मानी जा रही है.

सभी 70 विधानसभा सीटों का करेंगे दौरा

इस अभियान के तहत कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो उत्तराखंडीयत बचाओ औऱ प्रदेश की भावना से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से जनता के सामने उठा सकते हैं.

डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर

भाजपा कार्यकाल में हुआ आमजन को काफी नुकसान

अभियान को लेकर जानकारी देते हुए हरीश रावत ने बताया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले सालों में राज्य को जितना नुकसान हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ. इस सरकार ने उत्तराखंड के तमाम मुद्दों की अनदेखी की है जो काफी अहम थे. हम उत्तराखंड के मुद्दों को उठाने और उत्तराखंड की वास्तविकता को बचाने आमजन के बीच में जाएंगे. इस दौरान सभी विधानसभा सीटों पर जाकर लोगों के बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा करूंगा.

भाजपा सरकार ने नहीं किया कुछ

प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि हमारे अभियान का मलू मंडुआ, गन्ना और कारीगर है. ये तीनों उत्तराखंड से जुड़े हुए हैं और इनकी रक्षा के लिए हम लड़ रहे हैं. इस सरकार में सबसे ज्यादा ये लोग पीड़ित है. क्योंकि पूरे कार्यकाल में भाजपा ने कुछ नहीं किया.

देहरादून के युवक को दोस्ती पड़ी महंगी, पहले मोबाइल अब कार ले गया दोस्त, केस दर्ज

बता दें कि जानकारी इस अभियान को लेकर मान रहे हैं कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में हरीश रावत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. इस अभियान को भी कांग्रेस उनके नाम से शुरू करने जा रही है. क्योंकि जो लोग हरीश रावत को अच्छे से जानते हैं वो उनको हरदा के नाम से ही बुलाते हैं.

 

अन्य खबरें