ओपिनियन पोल: उत्तराखंड में फिर बन सकती है BJP की सरकार, कांग्रेस और AAP को मिलेंगी इतनी सीटें

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 7:27 PM IST
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नए ओपिनियन पोल के अनुसार फिर से बीजेपी राज्य में सरकार बना सकती है, वहीं कांग्रेस को 26 से 30 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ेगा. वहीं आम आदमी पार्टी को दो से तीन सीटों से संतुष्ट होने पड़ेगा.
ओपिनियन पोल: उत्तराखंड में फिर बन सकती है BJP की सरकार, कांग्रेस और AAP को मिलेंगी इतनी सीटें

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तरीखों के ऐलान होने के बाद चुनावी ओपिनियन पोल के नतीजे आने शुरू हो गए है. ताजे ओपिनियन पोल के अनुसार माना जा रहा है कि उत्तराखंड को पांच साल के कार्यकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्री देने वाली भाजपा दोबारा सत्ता में आ सकती है. वहीं यह भी माना जा रहा है कई पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की तिगड़ी भी उत्तराखंड चुनाव में सरकार बना सकती है.

फिलहाल चुनाव के नतीजे 10 मार्च को मतगणना के बाद साफ हो जाएंगे. वहीं एक ताजा ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर दिख रही है. साथ ही आम आदमी पार्टी भी दोनों पार्टियों के वोट बैंक पर सेंध लगाने को भी तैयार बैठी है. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उत्तराखंड चुनाव में इस बार बीजेपी को 36-40 सीटें मिलने के आसार हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे उत्तराखंड चुनाव, JP नड्डा को लिखा पत्र, बताई ये वजह

इसके साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसबार 26 से 30 सीटों पर जित हासिल कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को एक से तीन सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ेगा. जबकि अन्य पार्टियों को एक या दो सीटों पर संतुष्ट होना पड़ेगा. ओपिनियन पोल के मुताबिक, मुख्यमंत्री चेहरे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहली पसंद बने हुए हैं. जबकि 29 प्रतिशत वोटों के साथ पुष्कर सिंह धामी दूसने नंबर पर है. धामी ने भले ही ताबड़तोड़ घोषणाए की हो लेकिन हरीश रावत के सामने उनकी चमक फिकी दिखाई दे रही है.

अन्य खबरें