उत्तराखंड में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को की तारफी अलग अंदाज में की. रक्षा मंत्री ने अल्लू अर्जुन कि फिल्म पुष्पा का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी.

देहरादून. उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गंगोलीहाट में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने साउथ के स्टार अल्लू अर्जून और रश्मिका मंदाना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा के डायलॉग को सीएम पुष्कर सिंह धामी से जोड़कर अलग अंदाज में पेश किया. बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल पुष्पा फिल्म का नाम काफी चर्चा में है और हमारे सीएम का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के गंगोलीहाट के जीआइसी मैदान में प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का हाल यह है कि उन्होंने अभी तक यहां चुनाव जीतने पर सीएम चेहरा तय नहीं किया है. वहीं बीजेपी पहले दिन से कह रही है कि अगर हम उत्तराखंड में फिर से अपनी सरकार बनाते हैं, तो पुष्कर सिंह धामी हमारे सीएम होंगे.
बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी, लव जिहाद के दोषियों को 10 साल जेल और 1 लाख का जुर्माना
"उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सरल हैं, सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है। आजकल एक फ़िल्म की चर्चा खूब हो रही है। फ़िल्म का नाम है पुष्पा।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 8, 2022
पुष्कर सुनकर कांग्रेस उनको केवल फ़्लॉवर समझ रही है। अपना पुष्कर फ़्लावर भी है और फ़ायर भी। यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा।" pic.twitter.com/TAGSixinmO
वहीं गंगोलीहाट में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा अटलजी ने उत्तराखंड बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया. लेकिन जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्यों के स्टेटस को वापिस ले लिया गया था. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा.
अन्य खबरें
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें, 3 NH समेत 11 सड़कें बंद, कई यात्री फंसे
UP सीएम योगी उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैली, कपकोट विधानसभा सीट में हो सकती है जनसभा