उत्तराखंड चुनाव: AAP की 9 कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट, खटीमा से एस एस कलेर को टिकट
- आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. AAP ने ऊधमसिंह नगर की खटीमा सीट से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एस एस कलेर को टिकट दिया है. वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनाव लड़ेंगे.

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 9 विधानसभा सीटों पर AAP ने प्रत्याशी उतारे हैं. पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट खटीमा से एसएस कलेर को मैदान में उतारा है. देहरादून जिले की मसूरी विधानसभा सीट से पार्टी ने श्याम बोरा और सहसपुर से भरत सिंह को टिकट दिया है. AAP 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में अब तक 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित होंगे.
आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट में इन नेताओं को मिला टिकट-
- पुरेला - प्रकाश कुमार
- देवप्रयाग- उत्तम भंडारी
- सहसपुर- भरत सिंह
- मसूरी- श्याम बोरा
- झबरेड़ा- राजू विराटिया
- डीडीहाट- दीवान सिंह मेहता
- लालकुआं- चंद्रशेखर पांडे
- नानकमत्ता- आनंद सिंह राणा
- खटीमा- एस एस कलेर
डायल 112 पर यूपी पुलिस को मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
खटीमा उत्तराखंड की हॉट सीटों में से एक है. 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के भुवनचंद्र कापड़ी को 2709 वोटों से हराया था. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एस एस कलेर सीएम धामी और कांग्रेस उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
आम आदमी पार्टी ने 7 जनवरी को 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें AAP के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोटियाल को गंगोत्री से टिकट दिया गया. इसके बाद 11 जनवरी को 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हुई. इसमें देहरादून कैंट से रवींद्र आनंद, डोईवाला से राजू मौर्य को टिकट दिया गया.
सिब्बल का योगी व धामी सरकार को पत्र, धर्म संसद से पहले निवारक कदम उठाने का आग्रह
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. 10 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद नतीजे आएंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर ताल ठोक रही है. बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
अन्य खबरें
UKSSSC ने हेड कांस्टेबल की बंपर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
धर्म संसद घृणा भाषण मामले में वसीम रिजवी अरेस्ट, नरसिंहानंद और साध्वी को नोटिस