उत्तराखंड चुनाव: BJP में 2 सीटों पर कलह, मदन कौशिक ने MLA-कार्यकर्ताओं से की बात

Smart News Team, Last updated: Sun, 2nd Jan 2022, 12:34 PM IST
  • उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले देहरादून की रायपुर और पौड़ी गढ़वाल की लैंसडाउन सीट पर बीजेपी में अंतर्कलह सामने आ रही है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने विधायकों और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बात की है. 
उत्तराखंड बीजेपी में दो विधानसभा सीटों पर तनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी के अंदर जारी अंतर्कलह को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है. देहरादून जिले की रायपुर विधानसभा सीट पर विधायक उमेश काऊ का विरोध हो रहा है. वहीं, पौड़ी गढ़वाल जिले की लैंसडौन सीट पर भी विधायक दिलीप सिंह रावत ने अपनी ही सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने दोनों जगहों के विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात की है. माना जा रहा है कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जाएंगे, राज्य की कुछ अन्य सीटों पर भी ऐसे ही हालात नजर आ सकते हैं.

दरअसल, रायपुर से विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का एक खेमा विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ उतर आया है. यहां दो मंडल अध्यक्षों की छुट्टी होने का जिम्मेदार विधायक को माना जा रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर भी धरना दे रहे हैं. ये मामला आलाकमान तक पहुंच गया है.

उत्तराखंड को जल जीवन मिशन के तहत मोदी सरकार ने जारी किए 361 करोड़

दूसरी ओर, लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह रावत ने मंत्री हरक सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बताया जा रहा है कि हरक सिंह आगामी चुनाव में लैंसडौन से खुद या परिवार के किसी व्यक्ति को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. इससे दिलीप सिंह रावत उनके खिलाफ हो गए हैं.

मदन कौशिक ने दोनों सीटों पर विधायकों, बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बात की. कौशिक का कहना है कि कहीं भी कोई विवाद की स्थिति नहीं है. यहां हालात एकदम सामान्य हैं.

अन्य खबरें