उत्तराखंड: हिजाब विवाद पर बाबा रामदेव बोले- ओवैसी 18वीं सदी की कर रहे बात

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 3:28 PM IST
  • उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच बाबा रामदेव ने हिजाब विवाद को लेकर बयान दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि आज देश बहुत आगे निकल चुका है. हिजाब को चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला.
बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के बीच बाबा रामदेव ने हिजाब विवाद को लेकर बयान दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि आज देश बहुत आगे निकल चुका है. हिजाब को चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने असुदद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि वे 18 वीं सदी की बात कर रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान हरिद्वार में बाबा रामदेव भी वोट डालने पहुंचे थे. उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बात कही.

देश को कटने-बिकने न दे

बाबा रामदेव से जब हिजाब विवाद को लेकर पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, कोई हिजाब पहने या न पहने, टोपी,चोटी-जनेऊ पहने या न पहने, दाढ़ी-मूंछ रखे या नहीं, लेकिन देश को कटने-बिकने न दे. साम्‍प्रदायिक, धार्मिक मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन देश सबसे बड़ा है. उन्होंने कहा, देश हर समाज के सभी वर्गों हिन्‍दू, मुस्लिम, जैन, बौद्ध, सिख, इसाई का है.

उत्तराखंड के 13 जिलों की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू, मतदान की अवधि 1 घंटा बढ़ी

वोट डालने की अपील

इस दौरान बाबा रामदेव ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी अपील की. उन्होंने कहा कि हम वोट करेंगे तो लोकतंत्र बचेगा. गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई आदि होगा. राष्‍ट्रधर्म, राष्‍ट्रधर्म सर्वोपरि है. देश से बड़ा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है. अगले 20 सालों में भारत विश्व गुरु बनेगा और विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक, आध्‍यात्मिक, सामाजिक, राजनैतिक महाशक्ति बनेगा. लेकिन, यह तभी संभव होगा जब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अन्य खबरें