कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच हरक सिंह रावत पर एक्शन, 6 साल को BJP से बर्खास्त
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत ने बीजेपी ने एक्शन लेते हुए 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. हरक सिंह रावत की भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पहले से ही राजनीतिक गलियारों में हो रही है.

देहरादून. कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच उत्तराखंड भाजपा ने हरक सिंह रावत को पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है. कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत अपने और परिवार के सदस्यों के लिए लैंसडौन, यमकेश्वर और केदारनाथ से टिकट मांग रहे थे. इसी के चलते वे दिल्ली हाईकमान से मिलने भी पहुंचे थे. गुरुवार देर रात रावत को भाजपा ने बर्खास्त कर दिया.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. भाजपा के ओर से उन्हें कई बार मनाने की भी कोशिशें की गई लेकिन लगातार यह खबरें आती रहीं कि रावत जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
पेंच टाइगर रिजर्व की कॉलरवाली बाघिन की मौत, अंतिम विदाई की तस्वीरें भावुक कर देंगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब हरक सिंह रावत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि हाल ही में हरक सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट से इस्तीफा दिया था लेकिन राज्यपाल ने उसे स्वीकार नहीं किया था.
अन्य खबरें
गिरफ्तारी के बाद खाना नहीं खा रहे नरसिंहानंद, सिर्फ रस आहार पर कर रहे अनशन
हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार